Advertisement

खेल

2020 में तीन वर्ल्ड कप, दो में मिली हार, अब विराट ब्रिगेड से उम्मीदें

तरुण वर्मा
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • 1/10

साल 2020 की शुरुआत में भारत की नजरें तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर थीं, लेकिन उसने अब तक एक के बाद एक... दो वर्ल्ड कप गंवा दिए. रविवार को 8 मार्च का दिन भारतीय महिला टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता था. लेकिन पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सकी.

  • 2/10

मेलबर्न में रिकॉर्ड दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय सितारे धूमिल पड़ गए और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 99 रनों पर ढेर हो गई. दरअसल, भारतीय टीम को इस साल लगातार दूसरा खिताबी झटका लगा है.

  • 3/10

महिला टीम के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाने से पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारतीय युवा टीम हार गई थी. इस साल 17 जनवरी से 9 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए चैम्पियन बनने के मौका था, लेकिन फाइनल में उसे बांग्लादेश ने मात दी.

Advertisement
  • 4/10

महिला टी-20 और अंडर 19 वर्ल्ड कप दोनों में भारत के लिए एक जैसी बात रही. दोनों टीमों ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था. और खिताबी मैच के दबाव में टीम बिखर गई.

  • 5/10

हर तरफ उम्मीद बंध चुकी थी, लेकिन हुआ कुछ और ही... फाइनल से पहले तक 'सर्वश्रेष्ठ' रही भारतीय टीम फाइनल में गच्चा खा गई. इस तरह भारत के हाथ से लगातार दूसरा विश्व कप फिसल गया.

  • 6/10

अब इस साल वर्ल्ड कप की जीतने की आखिरी उम्मीद पुरुषों की टी-20 वर्ल्ड कप है. यह टूर्नामेंट भी ऑस्ट्रेलिया में ही 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा. विराट ब्रिगेड का पूरा फोकस इसी वर्ल्ड कप पर है.

Advertisement
  • 7/10

टी-20 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने को लेकर कप्तान विराट कोहली हाल के सीरीज में लगातार प्रयोग करते नजर आए हैं. इसमें उन्हें चीफ कोच रवि शास्त्री का भरपूर साथ मिल रहा है. अब समय ही बताएगा कि विराट अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाते हैं या नहीं.

  • 8/10

क्रिकेट में भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों की बात की जाए, तो दोनों ही खिताब के लिए तरस गए हैं. आईसीसी इवेंट्स की बात करें, तो भारतीय टीम 2014 से चैम्पियन नहीं बन पाई है.

  • 9/10

सितंबर 2014 से आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम (पुरुष+ महिला) का हाल

पुरुष वनडे -

2015 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हारे

2017 चैम्पियंस ट्रॉफी - फाइनल में हारे

2019 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हारे

पुरुष T20 इंटरनेशनल -

2014 टी20 वर्ल्ड कप - फाइनल में हारे

2016 टी20 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हारे

Advertisement
  • 10/10

महिला वनडे -

2017 वर्ल्ड कप- फाइनल में हारे

 महिला टी20 वर्ल्ड कप

2018 टी20 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हारे

2020 टी 20 वर्ल्ड कप - फाइनल में हारे

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement