टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नए साल पर बड़ी खुशखबरी दी. हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई कर ली है.
पंड्या ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. पंड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'
हार्दिक पंडया ने जब अपनी सगाई की जानकारी दी तो बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से उन्हें सभी ने बधाई देनी शुरू कर दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हार्दिक पंडया को बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा, 'बधाई हो हार्दिक. क्या शानदार सरप्राइज दिया है, भविष्य में अच्छे समय से लिए बहुत बधाई. भगवान भला करे.'
बता दें कि नताशा और पंड्या ने दुबई में सगाई की. इस दौरान कपल अपने कुछ करीबियों के साथ एक बोट पर देखे गए. नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं.
नताशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एल गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई थी. मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था.
हार्दिक पंडया चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. पंड्या अब अपनी फिटनेस हासिल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें इंडिया ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम में चुना गया है. वह सीनियर टीम के साथ भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिआ से मुंबई आई थीं. उन्होंने बतौर मॉडल भारत के कई विज्ञापनों में काम किया हुआ है. यहां तक कि नताशा ने भारत में अपने करियर की शुरुआत भी बतौर मॉडल ही की थी. उन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन संग अन्य ब्रांड्स के लिए काम किया हुआ है.
प्रकाश झा की 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह से नताशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. नताशा ने इस फिल्म में आइटम नंबर अइयो जी अटरिया में अजय देवगन संग डांस किया था.
नताशा स्टानोविक भी बाकी विदेशी एक्ट्रेसेज की तरह बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. नताशा बिग बॉस 8 में नजर आई थीं और उन्होंने घर में 28 दिन बिताए. इसके बाद वे एविक्ट हो गई थीं.
कुछ समय पहले खबर आई थी कि हार्दिक पंड्या, नताशा को अपने परिवार से मिलवाने लेकर गए थे. हार्दिक के परिवार को नताशा पसंद भी आई थीं. बाद करें हार्दिक पंड्या की तो नताशा से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. हार्दिक, एली अवराम, उर्वशी रौतेला और मॉडल लीशा शर्मा के साथ अफेयर रह चुके हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, शिबानी दांडेकर, ईशा गुप्ता आदि संग भी उनका नाम जुड़ा है.