19 साल पहले आज ही के दिन जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हेमिल्टन मसाकाद्जा ने इतिहास रच दिया था. दरअसल, 29 जुलाई 2001 को हेमिल्टन मसाकाद्जा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे टेस्ट में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हेमिल्टन मसाकाद्जा ने सिर्फ 17 साल और 352 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक ठोक दिया. मसाकाद्जा ऐसा करने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी मूल के क्रिकेटर थे.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हेमिल्टन मसाकाद्जा डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. हरारे में खेले गए इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हेमिल्टन मसाकाद्जा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे ने इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था.
हेमिल्टन मसाकाद्जा के डेब्यू टेस्ट में शतक के दो महीने बाद ही 6 सितंबर 2001 को बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने 17 साल और 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. मोहम्मद अशरफुल डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और आज भी ये रिकॉर्ड कायम है.
हेमिल्टन मसाकाद्जा जिम्बाब्वे के लिए खेलने वाले सातवें अश्वेत अफ्रीकी थे. हेमिल्टन मसाकाद्जा को डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के बाद दूसरा शतक लगाने में दस साल का समय लगा.
2001 के बाद हेमिल्टन मसाकाद्जा ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 38 टेस्ट मैचों में 30.04 की औसत से 2223 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 158 रन हैं.
हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 66 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 25.96 की औसत से 1662 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन है.
हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 209 वनडे मैचों में 27.73 की औसत से 5658 रन बनाए और उनके नाम 5 शतक और 34 अर्धशतक हैं. वनडे में मसाकाद्जा का बेस्ट स्कोर नाबाद 178 रन हैं.
हेमिल्टन मसाकाद्जा के नाम वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें विराट कोहली भी उनसे पीछे हैं. पांच मैचों की किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हेमिल्टन मसाकाद्जा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे हैं.
पांच मैचों की किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 467 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली के नाम 453 रन दर्ज हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पांच मैचों की किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 515 रनों के साथ टॉप पर हैं. हेमिल्टन मसाकाद्जा ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.