गुवाहाटी में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. इस मैच के रद्द होने के बाद असम क्रिकेट संघ (ACA) की खूब आलोचना हुई.
इस मैच में पिच को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर, स्टीम आयरन और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया. पिच के आसपास गीले हिस्सों को सुखाने के लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का सहारा लिया गया. पिच पर हल्के रोलर को भी इस्तेमाल किया गया.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने असम क्रिकेट संघ स्टेडियम के ग्राउंड स्टॉफ पर भड़के हैं. जहीर खान ने कहा, 'पिच पर जब पानी होता है तो इससे पूरी तरह चीजें बदल जाती हैं. सब लोग इस घटना से चौंक गए हैं, क्योंकि बारिश रुकने के बाद पिच पर पानी कैसे पहुंच गया. शायद पिच को सही तरीके से कवर नहीं किया गया था.'
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इतनी कम बारिश की वजह से मैच का रद्द हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लक्ष्मण के मुताबिक मैदानकर्मियों को इस मैच के लिए अच्छी तैयारी रखनी चाहिए थी. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी असम क्रिकेट संघ के ग्राउंड स्टाफ की गलती बताई है. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आउटफील्ड पूरी तरह से सूखी है तो मेरे हिसाब से यह काफी बड़ी लापरवाही है. शायद कवर में कुछ छेद थे. एक इंटरनेशनल मुकाबले के लिए इस तरह की तैयारियां काफी निराशाजनक हैं.'
आपको बता दें कि गुवाहाटी में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, जिससे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का इंतजार भी बढ़ गया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन खेल शुरू होने से कुछ देर पहले तेज बारिश शुरू गई.
बारिश थमने के बाद पिच पर कुछ गीले स्थान बन गए जिन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर सहित विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया गया. अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट में आखिरी बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया जिससे बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए.