आईपीएल-9 के 23वें मैच में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच फिरोज शाह कोटला मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को एक रन से हराकर उसके विजयी रथ को रोक दिया.
एक समय 200 रनों के स्कोर के पार जाती दिख रही गुजरात ने 30 रनों के अंतराल में अपने छह विकेट खो दिए. दिल्ली ने अचानक मैच में वापसी की और गुजरात के 200 तक जाने की कोशिश को पूरा नहीं होने दिया.
दिल्ली की तरफ से क्रिस मौरिस ने पहले गेंद और फिर बल्ले से टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने संकट के समय 32 गेंदों में आठ छक्के और चार चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए थे
गुजरात ने ब्रेंडन मैक्लम (63) और ड्वायन स्मिथ (53) की शानदार पारियों की मदद से दिल्ली को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल करने में एक रन से चूक गई और पूरे ओवर खेलने बाद पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.
दिल्ली की वापसी में अहम भूमिका निभाई लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मौरिस ने. ताहिर ने पहले स्मिथ को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. चार रन बाद मैक्लम भी मौरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी. ब्रावो की ओर से फेंके गए इस ओवर की पहली गेंद पर मौरिस ने चौका जड़ा, लेकिन फिर भी वह जरूरी रन नहीं बना सके.
धवल कुलकर्णी गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवरों 19 रन देकर तीन विकेट लिएण् गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने लक्ष्य बचाने के लिए आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.