Advertisement

खेल

गौतम गंभीर ने धोनी को गांगुली से बेहतर माना, बताई ये वजह

तरुण वर्मा
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को सौरव गांगुली से बेहतर कप्तान बताया है.

  • 2/7

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी सफेद गेंद की क्रिकेट में सौरव गांगुली की तुलना में आगे हैं.

  • 3/7

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट की बात करें तो धोनी इस मामले में सौरव गांगुली से बेहतर कप्तान थे.'

Advertisement
  • 4/7

गंभीर ने कहा, 'अगर आप देखें तो धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप सभी खिताब जीते हैं. एक कप्तान के रूप में आप इससे बेहतर रिकॉर्ड नहीं रख सकते.'

  • 5/7

गंभीर ने कहा, 'गांगुली ने अपनी कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया. धोनी ने कप्तानी संभाली तो ये सभी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बन चुके थे.'

  • 6/7

गौतम गंभीर ने कहा, 'धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर प्रारूप में एक अद्भुत टीम मिली थी. 2011 का वर्ल्ड कप धोनी के लिए बहुत आसान था, क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद मैं, युवराज, यूसुफ और विराट जैसे खिलाड़ी थे. इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मिली थी जबकि गांगुली को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और जिसके कारण धोनी ने इतनी सारी ट्रॉफियां जीतीं.'

Advertisement
  • 7/7

गौतम गंभीर ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं. वो धोनी को मिला ये उनकी खुशकिस्मती थी, जिसका श्रेय गांगुली को जाता है. मेरे हिसाब से जहीर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement