Advertisement

खेल

भारत के पूर्व कोच बोले- धोनी साथ हो तो युद्ध में भी जाने को तैयार

तरुण वर्मा
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • 1/8

साल 2011 में  वर्ल्ड कप जीतने के समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

  • 2/8

धोनी ने शनिवार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के कार्यकाल के साथ शानदार यादें देने के लिए धोनी का शुक्रिया किया.

  • 3/8

52 साल के गैरी कर्स्टन ने कहा, 'सबसे अच्छे कप्तानों में से एक के साथ काम करना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कई शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद एमएस (धोनी).'

Advertisement
  • 4/8

गैरी कर्स्टन का भारतीय टीम के साथ पहले दो साल का करार था, जोकि एक मार्च 2008 से शुरू हुआ था. इसके बाद उनके करार को एक साल के लिए और आगे बढ़ाया गया और फिर भारत ने उनके कार्यकाल में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था. उनके कार्यकाल में ही भारत ने 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था.

  • 5/8

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने कहा, 'अगर मेरे साथ धोनी हो तो मुझे युद्ध में भी जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है.'

  • 6/8

धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था.

Advertisement
  • 7/8

धोनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लपके और 123 स्टंपिंग की. धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था.

  • 8/8

धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 2011 में आईसीसी का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement