21 जून को फादर्स डे के खास मौके पर क्रिकेट जगत के सितारों ने अपने-अपने पिता को याद किया और उनके साथ जुड़े हुए बेहतरीन पल फैंस के साथ शेयर किए. क्रिकेटरों ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर काफी अच्छे और भावुक संदेश लिखे.
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ एक यादगार फोटो शेयर किया है. सचिन ने अपने पिता को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुझे हमेशा आपकी ये अनमोल सलाह याद रहेगी- 'पहले एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रयास करें.' हर चीज के लिए धन्यवाद.
पंड्या ब्रदर्स ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कमाल है कि कैसे समय उड़ता है और जो एक चीज स्थिर रहती है वह है आपके पिता का प्यार और समर्थन. आपने हमारे लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए धन्यवाद पापा. मैं हमेशा आभारी रहूंगा और कोशिश करूंगा कि आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखूं! फादर्स डे की शुभकामनाएं.'
शिखर धवन ने लिखा, 'पिता हमेशा आपके पीछे खड़े रहते हैं और अपने बच्चों और परिवार के लिए बैक बोन होते हैं. मेरे पिता ने भी यही किया और मेरे सभी सपनों को हासिल करने के लिए मेरा साथ दिया. यही मैंने उनसे सीखा और वही अपने बच्चों को सीखा रहा हूं.' धवन ने आगे लिखा, 'हमारे कल्चर में कैसे हांजी बोलना है सबको, कैसे सबको इज्जत देनी है और कैसे खातिरदारी करनी है मेहमानों की, सब मैंने अपने फादर साहब से सीखा है.'
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने स्टार क्रिकेटरों की अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है. चेन्नई के धुरंधरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर डैड्स का अपने बच्चों के संग प्यारा वीडियो दिखाया गया है, जिसमें सभी क्रिकेटर्स अपने पिता होने का फर्ज निभा रहे हैं.
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. रोहित ने फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'हैपी फादर्स डे. माय फर्स्ट सुपरहीरो.'
टर्बोनेटर हरभजन सिंह ने लिखा, 'सभी को हैपी फादर्स डे. तू मेरा पिता, तू है मेरी माता.'
अजिंक्य रहाणे ने लिखा, 'मेरे पिता ने हमेशा मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया और मुझे आगे और आगे जाने के लिए प्रेरित किया. हैपी फादर्स डे बाबा.'