Advertisement

खेल

साथी को ना खिलाने पर क्रिकेटर ने कहा- वो मेरी बहन के साथ सो रहा है

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/6

दक्षिण अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को अपने एक बयान से हर किसी को चौंका दिया. मजांसी सुपर लीग 2019 के मैच के दौरान पार्ल रॉक्स कप्तान फाफ डु प्लेसिस से जब अपनी टीम में हार्डस विलजोन को ना खिलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दे डाला.

  • 2/6

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, विलजोन आज नहीं खेल रहा है क्योंकि वह मेरी बहन के साथ सो रहा है. कल ही दोनों की शादी हुई है.

  • 3/6

उनके इस बयान से मैच प्रेंजेटर भी एक बार तो सकते में आ गए लेकिन फिर हर कोई इस पर हंसने लगा.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि हार्दूस विलजोन की सगाई फाफ डु प्लेसिस की बहन रेहमी रेनर्स के साथ अप्रैल महीने में हुई थी. शनिवार को ही दोनों शादी के बंधन में बंधे.

  • 5/6

फॉर्म से बाहर चल रहे विलजोन की गैर-मौजूदगी में पार्ल रॉक्स ने मैच 12 रनों से जीत लिया. डु प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए.

  • 6/6

विलजोन ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. ऑलराउंडर विलजोन फिलहाल टी-20 लीग में अधिकतर दिखते हैं. 2020 में वह आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement