वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 139 रनों की अपनी पारी को करियर की सर्वश्रेष्ठ बताया, लेकिन कहा कि अंत तक नाबाद रहकर उन्हें और खुशी होती. हेटमेयर 39वें ओवर में आउट हो गए थे. उन्होंने शाई होप (नाबाद 102) के साथ दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी की. उस समय वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11.2 ओवरों में 59 रन और चाहिए थे.
होप और निकोलस पूरन ने वेस्टंइडीज को 13 गेंदें बाकी रहते जीत तक पहुंचाया. हेटमेयर ने मैच के बाद कहा,‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह मेरा उच्चतम स्कोर है, लिहाजा यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. लक्ष्य का पीछा करना हमेशा अच्छा होता है. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत तक ले जाने का अनुभव अलग ही है. काश में अंत तक टिककर खेल सकता लेकिन मैं सीख रहा हूं.’
हेटमेयर ने कहा कि होप के साथ होने से उनके लिए बल्लेबाजी आसान हो गई, क्योंकि दोनों के बीच अच्छा तालमेल है. उन्होंने कहा,‘हम एक-दूसरे के साथ काफी समय से खेल रहे हैं और हमें एक-दूसरे के खेल की जानकारी है. मैं आक्रामक खेलता हूं और वह एक छोर संभालकर खेलता है.’
आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को है और उससे ठीक पहले हेटमेयर ने यह पारी खेली है, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान लीग पर नहीं है. यह पूछने पर कि क्या वह आईपीएल नीलामी से पहले कुछ साबित करना चाहते थे, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का मजा ले रहे थे.
22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमेयर ने 2019 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला था. वह पांच मैचों में महज 90 रन ही बना पाए थे. आखिरकार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब देखना है कि 50 लाख रु. के बेस प्राइस वाले इस कैरेबियाई धुरंधर पर कितने की बोली लगती है.
हेटमेयर ने कहा,‘मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. क्रिकेट में कई बार आपसे रन बनते हैं, तो कई बार नहीं. पिछली बार आईपीएल में अच्छा नहीं खेल सका, लेकिन अनुभव अच्छा रहा. इससे मुझे मजबूती में वापसी करने में मदद मिलेगी.’