Advertisement

खेल

इस बार IPL का रद्द होना तय, अगले साल 'मेगा ऑक्शन' पर भी ग्रहण

तरुण वर्मा
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • 1/10

यह तय माना जा रहा है कि कोरोना (COVID-19) महामारी की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन नहीं हो पाएगा, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक इससे जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है.

  • 2/10

बोर्ड ने पहले ही इस लुभावनी टी-20 लीग को 15 अप्रैल तक निलंबित कर रखा है. बताया जाता है कि बीसीसीआई आधिकारिक घोषणा से पहले वीजा पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहा है.

  • 3/10

देशभर में जारी लॉकडाउन खत्म होने पर बोर्ड 15 अप्रैल के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी से इस मुद्दे पर बात करेगा. भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशी वीजा निलंबित कर दिए हैं.

Advertisement
  • 4/10

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल यह टूर्नामेंट नहीं हुआ, तो अगले साल होने वाला आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी नहीं हो पाएगा.

  • 5/10

सभी टीमों को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, 2021 में मेगा नीलामी होने वाली है. आईपीएल से जुड़े सूत्र ने बताया, 'इस साल आईपीएल नहीं होगा. अब यह अगले साल होगा. हम सभी जानते हैं कि देश में इस समय स्थिति कैसी है और कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा. स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे निभाया जा सकता है..? अगले साल आईपीएल खेलना बेहतर है. इसके अलावा कोई मेगा नीलामी नहीं होगी.'

  • 6/10

14 मार्च को बीसीसीआई ने सभी आईपीएल मालिकों के साथ कोरोनो वायरस को लेकर चर्चा की थी. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तब उम्मीद जताई थी कि कम मैचों वाला आईपीएल टूर्नामेंट कराया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/10

फ्रेंचाइजी भी मान रही थी कि बोर्ड इसे करा सकता है, जैसा कि 2009 में यह टूर्नामेंट सिर्फ 37 दिनों (दक्षिण अफ्रीका में) तक चला था.

  • 8/10

सौरव गांगुली ने कहा था, 'हम आगे के हालात पर नजर रखेंगे. सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है... जितना हम IPL की मेजबानी करना चाहते हैं, हमें सुरक्षा के प्रति भी सावधान रहने की जरूरत है.

 

  • 9/10

उधर, टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिए टल गए है. खेलों का यह महाकुंभ अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा. कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद से ही बीसीसीआई आईपीएल को रद्द करने का दबाव बढ़ गया.

Advertisement
  • 10/10

यह भी पता चला है कि भारतीय बोर्ड राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के जोनल कैंप को भी निलंबित करने पर जल्द फैसला लेगा. ये कैंप गर्मियों में देशभर में आयोजित होने वाला है. जूनियर चयन समिति जोनल कैंप के लिए टीम चुनती है. बताया जाता है कि अब तक कोई चयन बैठक नहीं हुई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement