दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण अब तक 13,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया के लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है.
इस मुश्किल वक्त में क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं, लेकिन यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
लॉकडाउन के समय में अपने घर पर ही इस कैरेबियाई धुरंधर का स्वैग जारी है. क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में क्रिस गेल अपने घर में बने जिम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
गेल ने इस वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा है कि लोगों का चैम्पियन कभी नहीं हारता है. पैनिक मत कीजिए. मैं इसको (कोरोना वायरस) हरा दूंगा.'
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिस गेल ने 'स्टे एट होम चैलेंज' यानी घर में रहने का चैलेंज लिया है.
क्रिस गेल से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने भी स्टे एट होम चैलेंज लिया था.
इसके अलावा क्रिस गेल ने अपना एक टिक-टोक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.