सोशल मीडिया पर जेंडर स्वैप के जरिए क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. मस्ती के तौर पर क्रिकेटर्स के एक से एक बढ़कर मजेदार फोटो शेयर किए जा रहे हैं. अब IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम के धुरंधरों के फीमेल अवतार इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
इस फोटो पर नजर डालें तो पहली लाइन में बाएं से दाएं महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, शेन वॉटसन और अंबति रायडू. दूसरी लाइन में बाएं से दाएं केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस. तीसरी लाइन में बाएं से दाएं दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, लुंगी नगीदी और ड्वेन ब्रावो फीमेल अवतार में हैं.
IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स की रानियां आप सभी का प्यार डिजर्व करती हैं.'
इस तस्वीर पर स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने मजेदार जवाब दिया है. रैना ने कहा, 'मैं और शार्दुल ठाकुर जल्द ही साथ कॉफी पीने जाएंगे.'
इसी बीच एक यूजर ने सुरेश रैना के फीमेल अवतार पर कमेंट करते हुए लिखा, 'रैना क्या लग रही हैं.'
बता दें कि इससे पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने समय की टीम इंडिया के धुरंधर क्रिकेटरों का लेडीज अवतार सोशल मीडिया पर दिखाया था. इस तस्वीर में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़,
सौरव गांगुली, युवराज सिंह, जहीर खान, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा फीमेल
वर्जन में दिखाई दे रहे हैं.
हरभजन सिंह ने अपने समय के धाकड़ खिलाड़ियों के फीमेल वर्जन को इंस्टाग्राम
पर शेयर करते हुए लिखा था, 'आप इनमें से किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे, जैसा
कि युवराज सिंह ने पूछा था.'
इसके बाद पूर्व कप्तान और BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद की
तस्वीर को चुनते हुए कहा, 'मुझे फ्लैशी चश्मे वाली बीच वाली लड़की पसंद
है.'
बता दें कि हरभजन सिंह से पहले युवराज सिंह ने मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों का फोटो
शेयर किया था. युवराज ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर को जेंडर स्वैप
कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
इस तस्वीर पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल
राहुल, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे,
भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन
अश्विन और जसप्रीत बुमराह फीमेल वर्जन में दिखाई दे रहे हैं.