Advertisement

खेल

वर्ल्ड चैम्पियन क्रिकेटर नीलाम कर रहा जर्सी, कोहली से भी की अपील

तरुण वर्मा
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • 1/11

इंग्लैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज जोस बटलर पिछले साल विश्व कप फाइनल वाली अपनी यादगार शर्ट नीलाम कर रहे हैं, ताकि COVID-19 महामारी से जूझ रहे अस्पतालों के लिए धन जुटाया जा सके.

  • 2/11

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में बटलर ने कहा कि रॉयल ब्रॉम्पटन और हरेफील्ड हॉस्पिटल्स चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए शर्ट की नीलामी की जाएगी.

  • 3/11

बटलर ने अपने इस संदेश को भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और टीम के साथी इयोन मोर्गन सहित दुनिया के कई क्रिकेटर्स को टैग किया है और रिट्वीट करने को कहा है.

 

Advertisement
  • 4/11

बटलर ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि इस समय अस्पताल, चिकित्सक, नर्स और एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) अपना अमूल्य योगदान रहे हैं. उन्हें आने वाले समय में अधिक से अधिक सहयोग की जरूरत पड़ेगी.’

  • 5/11

बटलर ने कहा, ‘पिछले सप्ताह रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड अस्पताल चैरिटी ने कोविड-19 से बचने की तैयारियों के लिए फेफड़े और हृदय रोगों से जुड़े दो अस्पतालों को जीवनदायनी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आपात अपील की थी.’

  • 6/11

हल्के नीले रंग की पूरी बांह वाली जर्सी, जिसे बटलर ने लॉर्ड्स में फाइनल के दौरान पहनी थी, जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को नाटकीय ढंग से हराकर अपनी पहला एकदिवसीय विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. इस जर्सी पर टीम के सभी सदस्यों के ऑटोग्राफ हैं.

Advertisement
  • 7/11

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड पर फाइनल में मिली रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ने केवल हाफ सेंचुरी (59) लगाई थी, बल्कि सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को रन आउट भी किया था.

  • 8/11

बटलर ने कहा, 'फंड जुटाने के प्रयास में मदद करने के लिए मैं अपनी इस शर्ट को दान करने जा रहा हूं, जिसे मैंने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी थी. शर्ट पर उन सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं, जो टीम के सदस्य थे.'

  • 9/11

जानलेवा कोरोना वायरस से पूरे विश्व में अब तक 8,00,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 42,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
  • 10/11

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स सहित 25,000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 1,800 से अधिक मौतें हुई हैं.

  • 11/11

ब्रिटिश टेलीविजन की नामी हस्ती पियर्स मोर्गन ने इस पर 10,000 पौंड की बोली लगाई, लेकिन जल्द ही यह बोली 12,000 पौंड पार कर गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement