Advertisement

खेल

37 के हुए मैक्कुलम और बालाजी, दोनों का IPL इतिहास है बेहद खास

विश्व मोहन मिश्र
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/5

ब्रेंडन मैक्कुलम और लक्ष्मीपति बालाजी आज (27 सितंबर) 37 साल के हो गए. दोनों धुरंधर आईपीएल के इतिहास में खास हैं. दरअसल, आईपीएल का पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज मैक्कुलम के नाम है, जबकि इंडियन पेसर बालाजी ने आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी.

  • 2/5

दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मैक्कुलम ने 2016 में न्यूजीलैंड की ओर से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. जबकि बालाजी ने 2012 में टीम इंडिया की ओर से आखिरी बार खेला था. बालाजी ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल खेली थी. उधर, मैक्कुलम आईपीएल-2018 में भी खेले थे और 6 मैचों में 127 रन ही बना पाए.

  • 3/5

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. और 18 अप्रैल को लीग के पहले ही मैच में मैक्कुलम में कमाल कर दिखाया था. तब बेंगलुरू में कोलकाता नाइट राइर्डस की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले थे.






Advertisement
  • 4/5

बालाजी ने  आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था. 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

  • 5/5

उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था. बालाजी ने उस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे और पंजाब की टीम 182 रनों के टारगेट के आगे 163/9 रन ही बना पाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement