वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथेम्प्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग जर्सी पर डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षकों और देखभाल करने वालों के नाम नजर आए.
कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए इस मुश्किल हालात में अहम भूमिका निभाने वाले इन सभी योद्धाओं के सम्मान के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक ट्रिब्यूट दिया है.
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर डॉक्टर विकास कुमार का नाम पहना है. डॉक्टर विकास कुमार काउंटी डरहम के एक अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं.
बता दें कि डॉक्टर विकास कुमार न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं. इन सभी हेल्थ वर्कर्स को कोरोनो वायरस महामारी के दौरान उनके अथक प्रयासों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धन्यवाद दिया है.
स्टोक्स नियमित कप्तान जो रूट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की टीम की अगुवाई कर रहे है. इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट बुधवार को दूसरी बार पिता बने हैं.
स्टोक्स ने कहा, 'हम इस टेस्ट मैच को खेल रहे हैं, क्योंकि देश के इन प्रमुख हेल्थ वर्कर्स ने इस महामारी में हमारी मदद की है.' स्टोक्स ने कहा, 'उनके नाम को पहनना हमारे लिए एक वास्तविक सम्मान है. उनके अविश्वसनीय काम के लिए हमारी तरफ से ये एक छोटा सा ट्रिब्यूट है.'