Advertisement

खेल

अमेरिका में फंसे पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी, अधिकारियों से मांगी मदद

तरुण वर्मा
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/6

इस समय अमेरिका में फंसे भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान ने भारतीय अधिकारियों से कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए मुश्किल हालात में मदद की गुहार लगाई है.

  • 2/6

अशोक दीवान ने 1976 ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा से मदद की गुहार लगाई है.

  • 3/6

नरेंद्र बत्रा को लिखे अपने पत्र में 65 साल के दीवान ने कहा है कि उन्होंने कैलीफोर्निया में पिछले सप्ताह उच्च रक्तचाप के कारण अस्पताल में अपना इलाज कराया था.

Advertisement
  • 4/6

दीवान ने कहा कि वह 20 अप्रैल को वापस भारत आने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. भारत में भी इस समय कोविड-19 के कारण 21 दिन का लॉकडाउन है और यातायात प्रतिबंध भी लागू हैं.

  • 5/6

उन्होंने लिखा, 'मैं इन दिनों अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. साथ ही मेरे पास कोई बीमा भी नहीं है. आप जानते हैं कि यहां मेडिकल संबंधी खर्चे काफी ज्यादा हैं.'

  • 6/6

दीवान ने लिखा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि आप मेरे संदेश को खेल मंत्री और विदेश मंत्री तक पहुंचा दें ताकि वो सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास से मेरी अस्पताल की जांच में मदद करा सकें और साथ ही संभव हो सके तो मुझे भारत बुला सकें.' उन्होंने लिखा, 'कृपया इसे तुरंत देखें क्योंकि मेरा स्वास्थ काफी खराब है.'

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement