Manu Bhaker and PR Sreejesh India Flagbearer: मनु भाकर फिर जाएंगी पेरिस... गोलकीपर पीआर श्रीजेश संग निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक नामित किया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. वहीं श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का पार्ट हैं.

Advertisement
Manu Bhaker and Sreejesh (@PTI) Manu Bhaker and Sreejesh (@PTI)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हुआ और इसका समापन 11 अगस्त को होना है. अब पेरिस ओलंपिक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक नामित किया है.

Advertisement

IOA की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारतीय ओलंपिक संघ को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.' आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व के भीतर एक भावनात्मक और लोकप्रिय विकल्प थे, जिसमें शेफ डी मिशन गगन नारंग और संपूर्ण भारतीय दल शामिल थे.'

पीटी उषा ने कहा, 'श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल में अहम योगदान दिया है.' उषा ने कहा कि उन्होंने नीरज चोपड़ा से बात की थी, जिन्होंने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता था. लेकिन नीरज ने पीटी उषा से कहा-अगर आपने मुझसे नहीं भी पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता. यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के मन में अपार सम्मान को दर्शाता है. आईओए ने पहले मनु भाकर को महिला ध्वजवाहक के रूप में नामित किया था, जो स्वतंत्रता के बाद से एक ही ओलंपिक खेलों में दो जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं.

Advertisement

मनु को फिर जाना होगा पेरिस

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाया था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. मनु भारत स्वदेश आ चुकी है और अब वह क्लोजिंग सेरेमनी के लिए फिर पेरिस जाएंगी. वहीं पीआर श्रीजेश ने बतौर गोलकीपर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय हॉकी टीम स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही. श्रीजेश का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement