'बेटी विनेश की जीत बृजभूषण सिंह के मुंह पर तमाचा...', बोले महावीर फोगाट, VIDEO

विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है.

Advertisement
विनेश की सफलता पर महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है विनेश की सफलता पर महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है

प्रदीप कुमार साहू

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है. जापानी खिलाड़ी के खिलाफ़ अपने मुकाबले की तरह ही विनेश क्यूबा की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ शुरू से ही सतर्क थीं, उन्होंने मुकाबले की शुरुआत में ही गुज़मैन के पैर को पकड़ लिया, जिससे क्यूबा की प्रतिद्वंद्वी शुरुआती मिनटों में दबाव में आ गई. दबाव डालने के बावजूद विनेश मैच के पहले 2 मिनट में कोई अंक नहीं जीत पाईं थीं, विनेश ने इसके बाद दबाव बनाना शुरू कर दिया और गुज़मैन पर हावी हो गईं.

Advertisement

विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है. लेकिन जनता विनेश के साथ है. उन्होंने कहा कि बेटी ने मेरे सपने पूरे किए. मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए.
 

विनेश की सफलता पर क्या बोले महावीर फोगाट, यहां देखे वीडियो...


'विनेश इस बार गोल्ड लेकर आएगी'

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी. महावीर फोगाट ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया.

Advertisement

 'जापानी खिलाड़ी को लेकर दिए थे विनेश को टिप्स'

महावीर फोगाट ने कहा कि सेमीफाइनल से पहले विनेश का जो मुकाबला जापान की खिलाड़ी के साथ था, उसी पर मेरा सुबह से फोकस था. मैंने विनेश तक मैसेज पहुंचवाया था कि जापान की खिलाड़ी लैग पर अटैक करती है, लिहाजा पहले राउंड में सिर्फ डिफेंस में खेलना है और दूसरे राउंड में अटैकिंग खेलना है, विनेश उसी तरह खेली और जापान की खिलाड़ी को हराया. 

बजरंग पूनिया ने भी साधा सरकार पर निशाना

वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पहले ही भरोसा था कि वह गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे बारे में बहुत कुछ बोला गया था, अब वो लोग कहां हैं? बजरंग ने पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उनके पास कॉल जाएगा या नहीं? बजंरग ने कहा कि जंतर-मंतर पर हमारे प्रदर्शन के दौरान सरकार के आईटी सेल और ब्रजभूषण सिंह के बहुत कुछ कहा था. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट फाइनल भी जीतेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement