Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Updates: चिराग-सात्विक क्वार्टरफाइनल में... तीसरे दिन निशानेबाजों ने किया निराश

aajtak.in | पेरिस | 30 जुलाई 2024, 6:26 AM IST

Paris Olympic 2024 Day 3: पेरिस ओलंप‍िक का सोमवार (29 जुलाई) को तीसरा दिन रहा. भारतीय ख‍िलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडम‍िंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया. हालांकि तीसरे दिन मेडल हाथ नहीं लगा. देखिए तीसरे दिन के इवेंट्स से जुड़े सभी अपडेट...

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी.

Paris Olympic Day 3, 29 July 2024 Updates: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे दिन भी धमाल मचाया. निशानेबाजी में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से मेडल जीतने से चूक गए. वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्की से हार गई. हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत हासिल की. हालांकि तीसरे दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिला.

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन (28 जुलाई) कुल मिलाकर शानदार रहा था. शूटिंग के वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. वो निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज  वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे.  

6:26 AM (एक वर्ष पहले)

चौथे दिन (30 जुलाई) के लिए समय के हिसाब से भारतीय शेड्यूल

Posted by :- Ritu Tomar

दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन
दोपहर 1:00 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया
शाम 4:45 बजे - पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड
शाम 5:15 बजे - अंकिता भकत का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - भजन कौर का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया).
शाम 6:20 बजे - महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया).
शाम 7:15 बजे - पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया).
रात 9:25 बजे - महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस)
रात 10:45 बजे - पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा
देर रात 1:20 बजे - महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया)

6:25 AM (एक वर्ष पहले)

भारत का पेरिस ओलंपिक का तीसरे दिन का लेखा-जोखा

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंप‍िक 2024 में तीसरे दिन के गेम्स खत्म हो गए हैं. इस दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिल सका, मगर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. निशानेबाजी में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से मेडल जीतने से चूक गए. वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्की से हार गई. हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत हासिल की. वहीं, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा फ्रांस की अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर गई हैं.

1:16 AM (एक वर्ष पहले)

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की धुंआधार जीत

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने वीमेंस सिंगल्स मैच में फ्रांस की खिलाड़ी प्रीतिका पवाड़े को 4-0 से हरा दिया है. मनिका ने राउंड ऑफ 32 के मैच में फ्रांस की खिलाड़ी को सीधी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही मनिका राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं.

 

1:07 AM (एक वर्ष पहले)

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने 3-0 से बनाई बढ़त

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 के मैच में 3-0 से बढ़त बना ली है. मनिका ने पहला सेट 11-9 से, दूसरा 11-6 और तीसरा सेट 11-9 से जीत लिया है. ऐसे में अब मनिका को मैच जीतने के लिए केवल एक सेट जीतना है.

 

Advertisement
12:55 AM (एक वर्ष पहले)

मनिका बत्रा ने दूसरा सेट भी जीता

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने दूसरा सेट भी जीत लिया है. उन्होंने फ्रांस की प्रीतिका पवाड़े को दूसरे सेट में 11-6 से हरा दिया. 

12:52 AM (एक वर्ष पहले)

मनिका बत्रा पहला सेट 11-9 से जीतीं

Posted by :- Ritu Tomar

पेरिस ओलंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पहला सेट जीत लिया है. उन्होंने फ्रांस की प्रीतिका पवाड़े को 11-9 से हरा दिया. 

11:46 PM (एक वर्ष पहले)

चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास

Posted by :- Shribabu Gupta

चिराग-सात्विक ने इतिहास रच दिया है. यह बैडमिंटन की मेंस डबल्स ओलिंपिक स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जाने वाली भारत की पहली शटलर जोड़ी बन गई. अब वर्ल्ड नंबर-3 चिराग-सात्विक की जोड़ी का सामना आखिरी मैच में 30 जुलाई को इंडोनेशियाई जोड़ी मुहम्मद रियान और फजर अल्फियान से होगा. इस मैच में जो भी जीतेगा वह ग्रुप-सी में टॉप करेगा.

10:36 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीजा अकुला खेलेंगी अपना महिला सिंगल्स मुकाबला

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत का एक मुकाबला और बाकी है. यह टेबल टेनिस में महिला सिंगल्स का मुकाबला है, जिसमें स्टार प्लेयर श्रीजा अकुला उतरने वाली हैं. उनका मुकाबला सिंगापुर की महिला स्टार प्लेयर जियान जेंग से होगा. यह मुकाबला राउंड ऑफ 32 के तहत खेला जाएगा.

8:46 PM (एक वर्ष पहले)

सात्विक-चिराग की क्वार्टरफाइनल में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta

बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. दरअसल, चिराग-सात्विक का सोमवार को होने वाला ग्रुप-स्टेज मैच रद्द हो गया. वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक-चिराग को अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से भिड़ना था. मगर लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद सीडेल ने नाम वापस ले लिया. ऐसे में चिराग-सात्विक को फायदा मिला और क्वार्टरफाइनल में एंट्री हुई.

 

Advertisement
7:09 PM (एक वर्ष पहले)

नडाल को जोकोविच ने हराया

Posted by :- Anurag Jha

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल पुरुष सिंगल्स में मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं. दूसरे दौर के मुकाबले में नडाल को सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 6-1, 6-4 से हराया.

6:54 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भारतीय टीम मेडल की रेस से बाहर

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को हार का सामना करना पड़ा है. क्वार्टर फाइनल में भारत को तुर्की के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव की तिकड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई. इससे पहले महिला टीम को भी क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन
धीरज बोम्मादेवरा: 7 10 8 9 10 9 9 7 : 69 अंक 
तरुणदीप राय: 9 8 8 8 9 10 9 9 : 70 अंक 
प्रवीण जाधव: 10 9 9 10 8 9 10 10 : 75 अंक 

6:49 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने जीता तीसरा सेट

Posted by :- Anurag Jha

तीसरा सेट भारत ने 55-54 जीता है. हालांकि भारत अब भी तुर्की के खिलाफ 2-4 से पीछे है.

6:43 PM (एक वर्ष पहले)

तुर्की ने दूसरा सेट भी जीता

Posted by :- Anurag Jha

तुर्की ने दूसरा सेट भी 55-52 जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली. तरुणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा का प्रदर्शन इस सेट में काफी निराशाजनक रहा. 

6:37 PM (एक वर्ष पहले)

तुर्की ने जीता पहला सेट

Posted by :- Anurag Jha

पहला सेट तुर्की ने 57-53 से जीत लिया है और उसने 2-0 की लीड ले ली. अब भारतीय तीरंदाजों को अगले सेट में वापसी करनी होगी.

Advertisement
6:29 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी का मुकाबला शुरू

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव) अपना क्वार्टर फाइनल मैच तुर्की से खेल रही है. क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है. यदि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो वह मेडल राउंड में एंट्री कर लेगी.

6:24 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

मेन्स ट्रैप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में पहले दिन की समाप्ति के बाद भारत के पृथ्वीराज टोंडईमान 30वें एवं आखिरी स्थान पर हैं. पृथ्वीराज ने कुल 68 अंक बनाए हैं. दो सीरीज कल खेले जाएंगे.

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

लक्ष्य सेन की शानदार जीत

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में भारत के लिए अच्छी खबर है. लक्ष्य सेन ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में जूलियन कैरेगी (वर्ल्ड नबंर- 52) को 21-19, 21-14 से हराया. सेन अब ग्रुप L के अपने आखिरी मैच में 31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी का सामना करेंगे.

5:49 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी में भारत ने ड्रॉ खेला

Posted by :- Anurag Jha

भारत-अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा है. अर्जेंटीना के लिए मैको कैसेला ने 22वें मिनट में गोल दागा. वहीं भारत के लिए कप्तान हरमप्रीत सिंह ने खेल के 59वें मिनट में अहम गोल दागा. भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 30 जुलाई को आयरलैंड से भिड़ेगी.

5:45 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने की बराबरी की

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 59वें मिनट में गोल करके भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी.

Advertisement
5:40 PM (एक वर्ष पहले)

अर्जेंटीना अब भी आगे

Posted by :- Anurag Jha

भारत-अर्जेंटीना के बीच हॉकी मुकाबले में आखिरी तीन मिनट बचे हुए हैं. अर्जेंटीना की टीम अब भी 1-0 से आगे है.

5:24 PM (एक वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे क्वार्टर के बाद भी अर्जेंटीना 1-0 से आगे हैं. हाफटाइम के बाद अर्जेंटीना की टीम ने कुछ अच्छे मूव बनाए. खेल के 37वें मिनट में अर्जेंटीना के पास पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का सुनहरा मौका मिला था. लेकिन मैको कैसेला गोल नहीं कर पाए. कैसेला बॉल को पोस्ट के बाहर मार दिया. ऐसे में भारतीय टीम ने राहत की सांस ली. इस क्वार्टर में भारत के पास भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका था, लेकिन वह बेकार चला गया. वहीं अर्जेंटीना ने भी दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाए.

5:08 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में फैन्स की निगाहें पुरुष टीम पर है, जो क्वार्टर फाइनल में तुर्की का सामना करेगी. क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत का शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. यदि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो वह मेडल राउंड में एंट्री कर लेगी.

4:53 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

हाफटाइम तक भारत अर्जेंटीना के खिलाफ 0-1 से पीछे है. अब तीसरे एवं चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को दमदार खेल दिखाना होगा.

4:48 PM (एक वर्ष पहले)

भारत 0-1 से पीछे

Posted by :- Anurag Jha

अर्जेंटीना ने पहला गोल दाग दिया है. लुकास मार्टिनेज ने खेल के 22वें मिनट में ये गोल दागा. इससे पहले इसी क्वार्टर में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, लेकिन गोल नहीं हो पाया था. अगर भारत को अपनी जीत की लय जारी रखनी है, तो इन मौकों को भुनाना होगा.

Advertisement
4:34 PM (एक वर्ष पहले)

पहला क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

हॉकी में पहले क्वार्टर के बाद भारत-अर्जेंटीना गोलरहित बराबरी पर हैं. इस क्वार्टर में दोनों ही टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि उसपर गोल नहीं हो सका.

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी का मुकाबला शुरू

Posted by :- Anurag Jha

हॉकी में भारतीय टीम पूल-बी के अपने दूसरे मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना का सामना कर रही. हॉकी का मुकाबला शुरू हो गया है.

4:14 PM (एक वर्ष पहले)

हारकर भी अर्जुन बाबुता ने जीता दिल

Posted by :- Anurag Jha

भारत को मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन बाबुता से मेडल की उम्मीद थी, हालांकि वह कुछ ही अंकों से मेडल से चूक गए. अर्जुन ने चौथा स्थान हासिल किया. एक समय अर्जुन मेडल जीतने की स्थिति में थे, लेकिन आखिरी शॉट उनका सटीक नहीं रहे. आखिरी शॉट में वह केवल 9.5 अंक जुटा पाए.अर्जुन 20 शॉट में से सिर्फ दो मौके पर 10 से कम का स्कोर बना पाए. चीन के लीहाओ शेंग ने इस इवेंट का गोल्ड जीता. लीहाओ शेंग ने 252.2 अंक स्कोर किया और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 अंकों के साथ सिल्वर, जबकि क्रोएशिया के मैरिसिक मीरान ने 230 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.

3:25 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में ये बड़ा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

मेन्स ट्रैप इवेंट क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में पृथ्वीराज टोंडईमान ने 25 का शानदार स्कोर बनाया. वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अभी 3 राउंड और बाकी हैं. इस इवेंट में 30 शूटर्स भाग ले रहे हैं. 

2:04 PM (एक वर्ष पहले)

रमिता फाइनल में चूकीं, इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Posted by :- Anurag Jha

रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में मुकाबला खेलने उतरी थीं, जहां वह सातवीं पोजीशन पर रहीं. रमिता ने कुल 145.3 अंक हासिल किए. कोरिया की बान ह्योजिन ने गोल्ड, हुआंग युटिंग (चीन) ने सिल्वर और गोग्निएट ऑड्रे (स्विट्जरलैंड) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.

Advertisement
1:44 PM (एक वर्ष पहले)

बैडमिंटन से अच्छी खबर नहीं

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो अपने दूसरे ग्रुप मैच भी हार गई हैं. अश्विनी-तनीषा को नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा के हाथों 11-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

1:32 PM (एक वर्ष पहले)

अर्जुन बाबुता आज अपना फाइनल खेलेंगे

Posted by :- Anurag Jha

अब मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अर्जुन बाबुता अपनी चुनौती पेश करेंगे. अर्जुन का फाइनल मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

1:25 PM (एक वर्ष पहले)

मनु-सरबजोत साधेंगी ब्रॉन्ज पर निशाना

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे. मनु-सरबजोत 580 के स्कोर के साथ कांस्य पदक शूट-ऑफ के लिए क्वालिफाई किया. वहीं रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा इस इवेंट के मेडल राउंड में जगह नहीं बना पाए. अर्जुन-रिदम 576 अंक हासिल करके 10वें स्थान पर रहे. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु-सरबजोत का सामना 30 जुलाई को कोरियाई खिलाड़ियों से होगा.

12:56 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में मनु भाकर एक्शन में

Posted by :- Anurag Jha

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो गया. भारत की दो जोड़ी इस इवेंट में भाग ले रही है. रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी फाइनल में पहुंचने के लिए निशाना साध रही है. वहीं मनु भाकर और सरबजोत सिंह से तो और भी ज्यादा उम्मीदें हैं.
 

12:45 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर भी शूटिंग रेंज में उतरेंगी

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था. मनु भाकर आज फिर एक्शन में दिखेंगे.  मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंडमें भाग लेंगे.

Advertisement
12:34 PM (एक वर्ष पहले)

टाइम के हिसाब से तीसरे दिन भारत का शेड्यूल

Posted by :- Anurag Jha

दोपहर 12:45 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 12:50 बजे - महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान)
दोपहर 1:00 बजे - पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान
दोपहर 1:00 बजे - 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल
दोपहर 3:30 बजे - 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता
शाम 4:15 बजे - पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना
शाम 5:30 बजे - पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम)
शाम 6:30 बजे - पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव
रात 11:30 बजे - महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)

12:09 PM (एक वर्ष पहले)

मेडली टेैली में भारत की ताजा स्थिति

Posted by :- Anurag Jha

मेडल टैली में फिलहाल जापान टॉप पर है. जापान ने चार गोल्ड समेत सात पदक जीते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और यूएसए क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. फ्रांस, साउथ कोरिया, चीन, इटली, कजाकिस्तान, बेल्जियम और जर्मनी भी टॉप-10 में शामिल हैं. भारत का भी खाता खुल चुका है और वह फिलहाल एक मेडल के साथ 22वें स्थान पर है.

11:47 AM (एक वर्ष पहले)

ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर क्या बोले द्रविड़?

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें: 'मैंने ड्रेसिंग रूम में...', ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर राहुल द्रविड़ का बयान VIRAL

11:38 AM (एक वर्ष पहले)

दूसरे दिन ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

Paris Olympics 2024 Day 2 Roundup: मनु भाकर ने दिलाया पहला मेडल... रोहन बोपन्ना का सपना टूटा, इन खेलों में लगी निराशा हाथ

11:23 AM (एक वर्ष पहले)

सात्विक-चिराग का मैच कैंसिल

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी का आज होने वाला ग्रुप-स्टेज मैच रद्द हो गया है. वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक-चिराग को अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से भिड़ना था. हालांकि, लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद सीडेल ने नाम वापस ले लिया.
 

Advertisement
10:51 AM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भी आज आ सकता है मेडल

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में आज पुरुष टीम (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव) पर भी निगाहें हैं. पुरुष टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत का शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. यदि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो वह मेडल राउंड में एंट्री कर लेगी.

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में आज भी आएगा मेडल

Posted by :- Anurag Jha

आज शूटिंग इवेंट पर सबकी निगाहें हैं. यहां भारत को मेडल की उम्मीद है. निशानेबाज रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में खेलेंगी. वहीं अर्जुन बाबुता मेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में उतरेंगे.  बाबुता ने 60 शॉट की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे थे. दोनों ही इवेंट के फाइनल में आठ-आठ खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. रमिता का मैच दोपहर 1 बजे से होगा. फिर अर्जुन बाबुता दोपहर 3.30 बजे से अपना फाइनल खेलेंगे.

10:32 AM (एक वर्ष पहले)

तीसरे दिन भारत का शेड्यूल

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी
- पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन
- महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - दोपहर 12:50 बजे
- पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - शाम 5:30 बजे

निशानेबाजी
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - दोपहर 12:45 बजे
- पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे
- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - दोपहर 1:00 बजे
- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - दोपहर 3:30 बजे

हॉकी
पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस
- महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे