Rahul Dravid, Paris Olympics 2024: 'मैंने ड्रेसिंग रूम में...', ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर राहुल द्रविड़ का बयान VIRAL

क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. द्रविड़ इस संबंध में 'ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी में हैं.

Advertisement
Rahul Dravid (Social Media) Rahul Dravid (Social Media)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

Rahul Dravid on cricket's Olympic debut at LA 2028: क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के धुर समर्थक रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेटर इन खेलों का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में प्रतिस्पर्धा करने को लेकर ‘ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत’ सुनी है.

2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में होगा क्रिकेट 

Advertisement

क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. द्रविड़ इस संबंध में 'ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी में हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच द्रविड़ ने कहा,‘मैंने इस संबंध में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत सुनी है. लोग 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के साथ 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. मैंने उन्हें यह कहते सुना है कि 2028 में ओलंपिक है.’

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेटर भी स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं, पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं, और खेल गांव, एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, और इतने सारे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं.’

Advertisement

द्रविड़ ने कहा,‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब अगला ओलंपिक करीब होगा तो क्रिकेटर इसके लिए तैयारी कर रहे होंगे. वे इसे गंभीरता से लेंगे और खिलाड़ी वहां पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे.’

द्रविड़ को उम्मीद- भारत जीतेगा का क्रिकेट का गोल्ड

पेरिस के इंडिया हाउस में चर्चा के दौरान इस महान बल्लेबाज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस भी मौजूद थे. द्रविड़ ने उम्मीद जताई के चार साल बाद होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत महिला और पुरुष दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतेगा.

उन्होंने कहा,‘हम ओलंपिक देखते हुए बड़े हुए हैं. हमने कार्ल लुईस को स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा है. महान खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखा है. आप हमेशा इस तरह के महान आयोजनों का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह वास्तव में सपना सच होने जैसा है.’

Rahul Dravid with ICC CEO Geoff Allardice.

द्रविड़ ने कहा, ‘मेरे लिए एक शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का सपना है. मुझे उम्मीद है कि भारत की पुरुष और महिला टीम स्वर्ण पदक जीतेगी. लेकिन मैं इससे भी अधिक यहां मौजूद प्रत्येक के लिए कामना करता हूं. इतने सारे भारतीय प्रशंसक लॉस एंजिल्स आकर क्रिकेट का समर्थन कर सकेंगे और बाकी दुनिया को दिखा सकेंगे कि क्रिकेट कितना बड़ा और महान खेल है.’

Advertisement

'दुर्भाग्य से मैं नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन...'

भारत की टी20 विश्व कप में जीत के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले द्रविड़ में मजाकिया अंदाज में कहा,‘दुर्भाग्य से मैं नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं किसी न किसी क्षमता में वहां मौजूद रहने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. अगर कुछ और नहीं, तो मैं मीडियाकर्मी के रूप में वहां रहने की कोशिश करूंगा.’

द्रविड़ ने इसके साथ ही टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका में सुबह मैच खेले जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं थी.

उन्होंने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरुआत करना मेरे लिए कोई समस्या थी. हम मनोरंजन व्यवसाय में हैं, जो उन लोगों की जरूरतों को पूरा करता है जो खेल देखना चाहते हैं. मुझे इससे बिल्कुल कोई समस्या नहीं थी.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement