Paris Olympics 2024 Day 2 Roundup: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे है. पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन (28 जुलाई) भारत के लिहाज से खास रहा. इन गेम्स के दूसरे दिन भारत का खाता खुला. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया. वो निशानेबाजी में कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. आइए जानते हैं दूसरे दिन किन-किन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने परचम लहराया और किन इवेंट्स में निराशा हाथ लगी...
शूटिंग: मनु भाकर ने महिला पिस्टल फाइनल में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता. उधर रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. वहीं अर्जुन बाबुता भी मेन्स 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचे. अर्जुन-रमिता के फाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे.
टेबल टेनिस: टेबल टेनिस में भारत के लिए मिली-जुली खबरें आईं. मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला ने जीत हासिल की. हालांकि अचंत शरत कमल और हरमीत देसाई को हार झेलनी पड़ी. मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी को 4-1 से हराकर महिला एकल के राउंड- 32 में प्रवेश कियाय वहीं शरत कमल पुरुष एकल के राउंड-64 मैच में स्लोवेनिया के डेनी कोजुल के हाथों 2-4 से हार गए. श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को 4-0 से हराकर महिला एकल के राउंड-32 में एंट्री ली. जबकि राउंड-64 के मैच में हरमीत देसाई को फ्रांस के फेलिक्स लेब्रन ने 4-0 हरा दिया. हरमीत की हार के साथ ही टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
टेनिस: टेनिस में भारतीय चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई. रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी को मेन्स डबल्स में फांसीसी खिलाड़ियों गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर-वेसलिन के हाथों 5-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं सुमित नागल पुरुष एकल के पहले दौर में फ्रांस के कोरेंटिन माउटेट के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हारकर बाहर हो गए.
बैडमिंटन: पीवी सिंधु ने महिला एकल में अपने पहले ग्रुप मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया. वहीं एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल ग्रुप के मैच में जर्मनी के फैबियन रोथ को 21-18,21-12 से मात दी.
मुक्केबाजी: निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में जर्मनी की मैक्सी क्लोएत्जर को 5-0 से हराया. निकहत प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी वू यू का सामना करेंगी. वू मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
रोइंग: बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बलराज अब मंगलवार (30 जुलाई) को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे. बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मंगोलिया के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे.
स्विमिंग: तैराकी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. हरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में 55.01 सेकंड का समय लेकर 33वें स्थान पर रहे. टॉप-16 खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. धीनिधि देसिंगु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 23वें स्थान पर रहीं. इस इवेंट में भी टॉप-16 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में जगह मिली.
तीरंदाजी: तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन कौर) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उम्मीद की वह नीदरलैंड्स से जीत हासिल करेगी. मगर डच टीम ने उलटफेर कर दिया.
मेडली टेैली में जापान टॉप पर, भारत 22वीं पोजीशन पर
मेडल टैली में फिलहाल जापान टॉप पर है. जापान ने चार गोल्ड समेत सात पदक जीते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और यूएसए क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं. फ्रांस, साउथ कोरिया, चीन, इटली, कजाकिस्तान, बेल्जियम और जर्मनी भी टॉप-10 में शामिल हैं. भारत का भी खाता खुल चुका है और वह फिलहाल एक मेडल के साथ 22वें स्थान पर है. भारत के लिए मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था.
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)
1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
रजत पदक: एथेंस (2004)
2. अभिनव बिंद्रा
स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
3. गगन नारंग
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. विजय कुमार
रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
aajtak.in