Paris olympics 2024: टेबल टेनिस में हार गए चीन के नंबर 1 खिलाड़ी, एक दिन पहले टूट गया था बैट

Olympics 2024: वांग सिंगल के 32वें राउंड में स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड से 4-2 से हारकर बाहर हो गए. जीत के बाद 26वें स्थान पर काबिज मोरेगार्ड को यकीन नहीं हुआ और वे फर्श पर बैठ गए.

Advertisement
मैच के दौरान वांग चुकिन. फोटो: पीटीआई मैच के दौरान वांग चुकिन. फोटो: पीटीआई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

टेबल टेनिस में चीन के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी वांग चुकिन (Wang Chuqin) को बुधवार को पुरुष ओलंपिक सिंगल में करारी हार का सामना करना पड़ा. एक दिन पहले उनका बल्ला टूट गया था. वांग ने मंगलवार को पेरिस में मिक्स्ड डबल में गोल्ड मेडल जीता, लेकिन उनकी खुशी जल्दी ही गुस्से में बदल गई. दरअसल, एक फोटोग्राफर ने तस्वीर लेने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए गलती से उनका बल्ला खींच लिया. 24 घंटे से भी कम समय बाद वांग सिंगल के 32वें राउंड में स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड से 4-2 से हारकर बाहर हो गए. जीत के बाद 26वें स्थान पर काबिज मोरेगार्ड को यकीन नहीं हुआ और वे फर्श पर बैठ गए. उन्होंने अपना हाथ सिर पर रख लिया. 24 वर्षीय वांग के लिए दो दिन मिला-जुला रहा.

Advertisement

बैट रखता है मायने
अपने साथी खिलाड़ी सन यिंगशा के साथ उन्होंने मिक्स्ड डबल फाइनल में उत्तर कोरिया को हराया, लेकिन वांग ने स्वीकार किया कि बल्ला टूट जाने के बाद उन्होंने 'अपनी भावनाओं पर नियंत्रण खो दिया.' टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक पुराना बल्ला और उसकी ग्रिप बहुत मायने रखती है. हालांकि वांग ने कहा कि हार में बल्ले का कोई रोल नहीं है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसका वास्तव में मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बस इतना हुआ कि मेरे सामने वाले खिलाड़ी ने बहुत अच्छा खेला.' वांग अब पुरुषों की टीम इवेंट में भाग लेंगे. विजयी मोरेगार्ड ने कहा कि उन्हें 'लग रहा था कि मैं आज उन्हें हरा सकता हूं', पिछले आठ बार से कोशिश की पर ऐसा कभी नहीं हुआ.

स्वीडन के खिलाड़ी ने पहली बार अंतिम 16 में एंट्री करते हुए बताया, 'मैंने वांग के खिलाफ लगभग कभी कोई सेट नहीं जीता है, इसलिए ओलंपिक में जीतना बहुत खुशी की बात है.'

Advertisement

मोरेगार्ड को उनके बड़े भाई माल्टे ने ट्रेनिंग दी है. उन्होंने कहा कि वांग ने अपना बेस्ट नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसका चीनी खिलाड़ी के बल्ले से कोई लेना-देना नहीं था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement