Aanchal Thakur Skiing: India की young ski athlete आंचल ठाकुर ने हाल ही में Montenegro में आयोजित हुई international championship में bronze medal जीत देश का नाम रोशन किया. 25 साल की Aanchal Thakur India की पहली ऐसी ski athlete हैं, जिन्होंने skiing की international championship में 2 medals जीते हो. लेकिन इसके बाद भी लगातार उन्हें सरकार की ओर से उतनी मदद नहीं मिल पा रही है, जिसकी उन्हें दरकार है. साल 2018 में Turkey में हुई championship में भी medal जीत चुकी Aanchal Thakur का ये दूसरा मेडल है. वह देश की इकलौती ऐसी ski athlete हैं, जिनके नाम ये उपलब्धि दर्ज है. Aanchal Thakur ने Khelo India में दो मेडल जीते हैं. Aanchal Thakur की नज़र अब winter olympics पर टिकी है, जहां वह एक बार फिर देश का परचम लहराना चाहती हैं.