पहलवान बबीता फोगाट ने बेटे को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबीता फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं. एक दिसंबर 2019 को पहलवान बबीता फोगाट की शादी भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग के साथ हुई थी. 

Advertisement
पहलवान बबीता फोगाट पहलवान बबीता फोगाट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • सपनों में विश्वास करिए, ये पूरे होते हैंः बबीता
  • बबीता के पति विवेक सुहाग भारत केसरी रह चुके हैं
  • आज टीम इंडिया के कप्तान कोहली भी पिता बने हैं

रेसलर बबीता फोगाट ने बेटे को जन्म दिया है. बबीता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति विवेक सुहाग और बेटे के साथ नजर आ रही हैं. ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए बबीता ने लिखा- 'हमारे बेटे से मिलिए, सपनों में विश्वास करिए, ये पूरे होते हैं. हमारे पूरे हुए हैं, नीले कपड़ो में देखिए.' 

Advertisement

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबीता फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं. एक दिसंबर 2019 को पहलवान बबीता फोगाट की शादी भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग के साथ हुई थी. वहीं, आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पिता बने हैं.

हाल में बबीता फोगाट ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया था. बबीता फोगाट ने कहा था, 'अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हाइजैक कर लिया है. किसान वापस लौट आएं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसानों का हक नहीं मरने देंगे. कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते.' उनके इस ट्वीट के बाद उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट ने उन पर निशाना साधा था. 

विनेश ने कहा था, 'एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए. मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाडियों से अनुरोध है. राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है. उसी मान और सम्मान को बनाए रखें, राजनीति में भी. उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement