UEFA Champions League Final 2022: यूरोप के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक माने जाने वाली चैम्पियंस लीग का फाइनल आज (28 मई) देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा. यानी दिन बदल जाएगा और तारीख 29 मई हो जाएगी, पर फुटबॉल फैन्स की नजरें पेरिस में होने वाले फाइनल पर ही गड़ी रहेंगी.
लीग के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में इंग्लिश क्लब लिवरपुल और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड आमने-सामने होंगे. रियल मैड्रिड रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जीतना चाहेंगे, जबकि लिवरपुल टीम 7वीं बार चैम्पियन बनकर मिलान क्लब की बराबरी करना चाहेगी.
लिवरपुल-मैड्रिड के बीच फाइनल में तीसरी टक्कर
यह दोनों टीमें सबसे पहले 1980-81 के फाइनल में आमने-सामने आई थीं. तब लिवरपुल ने 81वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत मैड्रिड टीम को 1-0 से हराया था. इसके बाद दूसरी मुलाकात 2017-18 के फाइनल में हुई. यहां स्पेनिश क्लब ने बाजी मारी और लिवरपुल को 3-1 के अंतर से करारी शिकस्त दी. अब बाजी कौन मारेगा, इस पर फैन्स की नजरें होंगी.
हेड-टु-हेड
लिवरपुल और रियल मैड्रिड के बीच अब तक 8 मैच खेले गए, जिसमें से 4 में रियल मैड्रिड ने बाजी मारी, जबकि तीन में लिवरपुल को जीत मिली. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इन आठ मुकाबलों में 18 गोल हुए, जिसमें से मैड्रिड ने 10 गोल दागे. यानी हर मामले में रियल मैड्रिड ही लिवरपुल पर भारी रही.
कौन रहेगा मैच में एक्स-फैक्टर
यदि देखा जाए तो रियल मैड्रिड में इस समय करीम बेंजेमा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस मैच में एक्स-फैक्टर हो सकते हैं और अपनी टीम को रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जिता सकते हैं. इनके अलावा मैड्रिड के लिए एडेन हेजार्ड और विनिसियस जूनियर भी कमाल दिखा सकते हैं.
वहीं लिवरपुल टीम का पिछला शेड्यूल काफी व्यस्त रहा, जिस कारण उनके ज्यादातर प्लेयर चोट से जूझ रहे हैं. लिवरपुल के लिए पिछले मैच में डिफेंडर विर्जिल वेन डिक और मिडफील्डर थिएगो नहीं खेले थे. मोहम्मद सालाह भी दूसरे हाफ में मैदान में आए थे. पर फिर भी देखा जाए तो सादियो माने लिवरपुल के लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं.
सबसे ज्यादा चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाले क्लब
मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया
रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया है. वह 5वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं. उन्होंने मैनेजर रहते हुए रियल मैड्रिड को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है. इससे पहले 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा कार्लो ने तीन बार (2003, 2005, 2007) मैनेजर रहते हुए एसी मिलान को भी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचाया था.
कार्लो एंसेलोटी अब चार बार यह खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बनना चाहेंगे. उन्होंने 2014 में मैड्रिड के साथ पहली बार खिताब जीता था. इससे पहले 2003 और 2007 में एसी मिलान को खिताब दिला चुके हैं. मैड्रिड के साथ अपने पहले सत्र में वह स्पेनिश खिताब जीत चुके हैं. मैड्रिड ने 2018 में जिनेदीन जिदान के कोच रहते लिवरपूल को हराकर 13वीं बार यूरोपीय कप जीता था.
श्रीबाबू गुप्ता