पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर खेल जगत ने जताया शोक

खेल जगत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया. देश के 13वें राष्ट्रपति रहे मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया.

Advertisement
Pranab Mukherjee was born in a politically active family in 1935. (Getty) Pranab Mukherjee was born in a politically active family in 1935. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया
  • खेल जगत ने कहा- राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया
  • वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर रहे

खेल बिरादरी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया. देश के 13वें राष्ट्रपति रहे मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर रहे.

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. वह कोविड-19 से भी संक्रमित मिले थे. चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने कई दशकों तक भारत की सेवा की. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘राष्ट्र ने एक शानदार नेता खो दिया. प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.’

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे दिग्गज थे, जिन से सभी प्यार करते थे.

Advertisement

गंभीर ने कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह उस श्रेणी के नेता थे जिनका सब सम्मान और प्यार करते थे. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति दे. राष्ट्र उनके महान योगदान को हमेशा याद रखेगा.’

भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया.

कुंबले ने ट्वीट किया, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन पर हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.’

इनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार, पहलवान गीता फोगाट ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement