India vs Cambodia Asian Cup Qualifiers: टीम इंडिया की कंबोडिया पर शानदार जीत, सुनील छेत्री ने दो गोल दाग बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कंबोडिया के खिलाफ मुकाबले में दो गोल दागे. छेत्री अब बतौर सक्रिय खिलाड़ी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
सुनील छेत्री (@Getty) सुनील छेत्री (@Getty)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • भारत ने कंबोडिया को दी शिकस्त
  • कप्तान सुनील छेत्री ने दागे दो गोल

एएफसी एशियन कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार शुरुआत की है. बुधवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने से कम रैंकिंग वाले कंबोडिया को 2-0 से शिकस्त दी. भारत की जीत में कप्तान सुनील छेत्री की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दोनों गोल किए.

सुनील छेत्री ने पहले 14वें मिनट में पेनल्टी से और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल कर 106वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम को जीत दिलाई. इन दो गोल के साथ ही सुनील छेत्री के अब 127 इंटरनेशनल मुकाबलों में 82 गोल हो गए हैं. इसके साथ ही छेत्री अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

अली मबखौत को पीछे छोड़ा

छेत्री ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अली मबखौत को पीछा छोड़ दिया है, जिन्होंने 107 मैचों में 77 गोल दागे हैं. सक्रिय फुटबॉलरों में छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) हैं. रोनाल्डो ने 188 मैचों में 117 और मेसी ने 86 (162 मैच) गोल किए हैं.

ओवरऑल छठे नंबर पर

117 गोल के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं. इसके बाद ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दई का नंबर आता है, जिनके नाम 149 मैचों में 109 गोल दर्ज हैं. मलेशिया के दिवंगत फुटबॉलर मोख्तर दाहरी 142 मैचों में 89 गोल के साथ तीसरे, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चौथे और हंगरी के फेरेंक पुस्कास 84 गोल के साथ पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री इस ऑल टाइम लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

Advertisement

भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से 

भारतीय टीम 171वीं रैंकिंग पर काबिज कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन उसे दो गोल के अंतर से ही हरा पाई. अब भारतीय टीम क्वालिफायर में तीसरे राउंड के अपने दूसरे मैच में 11 जून (शनिवार) को अफगानिस्तान का सामना करेगी, जिसकी रैंकिंग 150 है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement