पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए राजी, अगले महीने होंगे मुकाबले

गत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु अगले महीने होने वाले थॉमस एवं उबेर कप में खेलने के लिए राजी हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने निजी कारणों से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था.

Advertisement
PV Sindhu. (Reuters) PV Sindhu. (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • गत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु थॉमस एवं उबेर कप में खेलेंगी
  • इससे पहले सिंधु ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था
  • भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ने सिंधु से खेलने का आग्रह किया था

गत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु अगले महीने होने वाले थॉमस एवं उबेर कप में खेलने के लिए राजी हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने निजी कारणों से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

हेमंत विश्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने सिंधु से टीम से जुड़ने का आग्रह किया क्योंकि हमें अनुकूल ड्रॉ मिला है और हमारे पास थॉमस उबेर कप में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘वह राजी हो गई हैं और अपने पारिवारिक समारोह को पहले कराएंगी जिससे कि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेल सके.’

Advertisement

भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है, जबकि पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैम्पियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ जगह मिली है. पुरुष और महिला दोनों टीमों को 5वीं वरीयता दी गई है.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में तीन से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया. इसे इसके बाद दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है. बीएआई ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया है जो हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में शुरू हुआ. अंतिम टीम का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement