पीवी सिंधु निजी कारणों से उबेर कप से हटीं, डेनमार्क ओपन में खेलना तय नहीं

थॉमस एवं उबेर कप तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में खेला जाना है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह जो नया संशोधित कैलेंडर जारी किया था.

Advertisement
PV Sndhu (File photo, PTI) PV Sndhu (File photo, PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • उबेर कप तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में
  • पीवी सिंधु अभी राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में अभ्यास कर रही हैं
  • पिता पीवी रमन्ना बोले- सिंधु कुछ निजी कारणों से नहीं खेल पाएंगी

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ‘निजी कारणों’ से अगले महीने होने वाले थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स से हट गई हैं और उनका डेनमार्क में होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट में खेलना भी संदिग्ध है. थॉमस एवं उबेर कप तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में खेला जाना है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह जो नया संशोधित कैलेंडर जारी किया था उसमें यह पहला टूर्नामेंट है.

Advertisement

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता इस खिलाड़ी के पिता पीवी रमन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘सिंधु कुछ निजी कारणों से थॉमस और उबेर कप फाइनल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘... कुछ निजी काम हैं और दुर्भाग्य से सिंधु को इस प्रतियोगिता से हटना होगा. हमने भारतीय बैडमिंटन संघ को उसके निर्णय से अवगत करा दिया है.’

थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के बाद 13 से 18 अक्टूबर के बीच डेनमार्क ओपन और फिर 20 से 25 अक्टूबर तक डेनमार्क मास्टर्स का आयोजन किया जाएगा. ओलंपिक की दावेदार सिंधु अभी हैदराबाद में राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने की योजना बनाई थी.

रमन्ना से पूछा गया कि क्या सिंधु डेनमार्क में दो अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी, उन्होंने कहा, ‘असल में इनमें भाग लेना भी संदिग्ध है. मेरे कहने का मतलब दोनों प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन भेज दिया गया है, लेकिन यह सिंधु के निजी कार्य पर निर्भर करता है कि वह इन दोनों में खेल पाएंगी या नहीं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement