Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने लगाई मेडल की हैट्रिक, अवनि-मोना के बाद प्रीति पाल ने किया कमाल

प्रीति पाल ने वूमेन्स100 मीटर (T35) रेस में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत के पदकों की संख्या अब तीन हो गई है, जिसमें एक गोल्ड और दो सिल्वर हैं.

Advertisement
Preethi Pal Preethi Pal

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त (शुक्रवार) को भारत को एक और मेडल मिला है. प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) रेस में कांस्य पदक जीता है. 23 साल की प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की. इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

Advertisement

चीनी खिलाड़ियों जीते गोल्ड और सिल्वर

चीन की झोऊ जिया ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं चीन की ही गुओ कियानकियान इस इवेंट में सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. झोउ ने महज 13.58 सेकंड में रेस पूरी की. वहीं गुओ कियानकियान ने 13.74 सेकंड का समय लिया. टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाली प्रीति पाल ने 18 साल की उम्र में इस खेल में एंट्री की. वह भारत के नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग लेती हैं. इससे पहले प्रीति मेरठ में प्रशिक्षण लेती थीं. प्रीति ने 2024  में जापान (कोबे) में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे. प्रीति ने मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है.

Advertisement

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने डबल धमाके से आगाज किया. निशानेबाज अवनि लेखरा ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. अवनि पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. साथ ही वह ऐसी पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स में बैक टू बैक गोल्ड मेडल जीते हैं. अवनि ऐसी पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं, जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स में तीन मेडल जीते.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement