Olympic 2036 games in India: भारत के इस राज्य में होगा ओलंप‍िक 2036..? सामने आई तैयारी की पहली झलक

Olympic 2036 Update: भारत साल 2036 के ओलंप‍िक खेलों की मेजबानी के लिए के लिए बोली लगा लगाएगा. इसके लिए गुजरात में निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसकी तैयारी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. हाल में मुंबई मे पीएम मोदी ने कहा था कि साल 2036 ओलंप‍िक खेलों की मेजबानी के लिए भारत तैयारी कर रहा है.

Advertisement
अहमदाबाद में चल रही हैं ओलंप‍िक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार‍ियां अहमदाबाद में चल रही हैं ओलंप‍िक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार‍ियां

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद ,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

Olympic 2036 games in Gujarat: गुजरात ने 2036 के ओलंप‍िक खेलों को ध्यान मे रखकर तैयारी शुरू कर दी है. 600 एकड़ जमीन को च‍िह्न‍ित कर गुजरात सरकार ने ओलंप‍िक पर काम शुरू कर दिया है. 2021 मे अहमदाबाद में सरदार पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव की नींव रखी गई तब से ही गुजरात में ओलंप‍िक की तैयारी की चर्चा जोरों पर है. पिछले हफ्ते खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मे इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी. मुंबई मे पीएम मोदी ने कहा कि 2036 ओलंप‍िक खेलों की मेजबानी के लिए भारत तैयारी कर रहा है. 

Advertisement

ओलंप‍िक खेलों के लिए सबसे अहम रोल गुजरात का रहेगा, क्योंकि गुजरात सरकार की और से इसकी तैयारी के लिए जोर आजमाइश की जा रही है. गुजरात सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह तैयारियां गुजरात सरकार की और से की जा रही हैं.

पूरे मास्टर प्लान का खाका तैयार हो चुका है और उसे केंद्र की मंजूरी भी मिल चुकी है. सरकार ने पिछले 3 ओलंपिक के लिए काम करने वाली वैश्विक एजेंसी को ही इस बार काम दिया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस विषय अभी सरकार की और से कोई बयान नहीं आया है. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास ही सम्भावित ओलिंपिक विलेज बनाया जाएगा

सरदार पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव का काम जोरों पर

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव का काम जोरों पर है. अहमदाबाद और गांधीनगर के आसपास 4 जगह को इसके लिए च‍िह्रित किया गया है, जहां ओलंप‍िक खेल हो सकते हैं. इसके लिए राज्य की 33 जगह का लिस्ट की गई है. वाटर स्पोर्ट्स के लिए शिवराजपुर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और सूरत का समुद्री इलाका पसंद किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास ही संभावित ओलंपिक विलेज बनाया जाएगा. सरदार स्पोर्टस एन्क्लेव ही खेलों का मुख्य केंद्र रहेगा.  20 से ज्यादा खेल इसी स्पोर्टस एन्क्लेव मे होने की तैयारी चल रही है. गुजरात सरकार ने AUDA और GUDA को अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच सभी जगह को चिह्नि‍त करने के लिए सूचना दे दी है.  खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभी तैयारियों के लिए 2 बड़ी बैठकें कर चुके है. गृहमंत्री अगुवाई में ही सभी तैयार‍ियां चल रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement