National Games 2025: नेशनल गेम्स में बिंद्यारानी देवी का धांसू प्रदर्शन... टूट गया मीराबाई चानू का बड़ा रिकॉर्ड

स्टार भारोत्तोलक एस बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement
Bindyarani Devi wins gold Bindyarani Devi wins gold

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

मणिपुर की स्टार भारोत्तोलक एस बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी ने स्नैच में अपने अंतिम प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू का 86 किग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा. मीराबाई का पसंदीदा वजन वर्ग हालांकि 49 किग्रा है और उन्होंने कुछ समय के लिए 55 किग्रा में भाग लिया था.

Advertisement

बिंद्यारानी देवी का दबदबा क्लीन एवं जर्क में भी जारी रहा, जहां उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 113 किग्रा वजन उठाकर वापसी की. इस तरह से उन्होंने कुल 201 किग्रा वजन उठाया जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से सिर्फ एक किलोग्राम कम है.

बिंद्यारानी के नाम पर अब महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल योग दर्ज हैं. बंगाल की शरबानी दास ने रजत पदक, जबकि मणिपुर की नीलम देवी ने कांस्य पदक जीता. इस तरह से मणिपुर इस स्पर्धा में दो पदक हासिल करने में सफल रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement