MC Mary Kom: वर्ल्ड चैम्पियनशिप-एशियन गेम्स से हटीं मैरीकॉम, कॉमनवेल्थ गेम्स पर फोकस

आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप इस्तांबुल में 6 से 21 मई तक निर्धारित है. जबकि 2022 के राष्ट्रमंडल एवं एशियाई खेल क्रमशः 28 जुलाई और 10 सितंबर को शुरू होंगे.

Advertisement
Mary Kom (getty) Mary Kom (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • मैरी कॉम ने उठाया बहुत बड़ा कदम
  • युवा मुक्केबाजों के लिए ट्रायल से हटीं

MC Mary Kom: छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने आगामी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप और 2022 एशियाई खेलों के लिए ट्रायल में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. मैरी कॉम ने युवा मुक्केबाजों को अधिक अनुभव देने एवं राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने हेतु यह फैसला किया है.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के साथ बातचीत में लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने कहा, 'मैं युवा पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना नाम बनाने और प्रमुख टूर्नामेंटों का अनुभव और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देने के लिए पीछे हटना चाहूंगी. मैं सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी पर ध्यान देना चाहती हूं.'

Advertisement

महिला विश्व चैम्पियनशिप की सभी 12 श्रेणियों के लिए चयन ट्रायल सोमवार से शुरू होगा और बुधवार को समाप्त होगा. ट्रायल में एशियाई खेलों के भार वर्ग भी शामिल होंगे, जो आईबीए के समान हैं. हालांकि, शेष दो एशियाई खेलों की भार श्रेणियों 51 किग्रा और 69 किग्रा के लिए 11-14 मार्च को अलग-अलग ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. इससे निकटतम भार वर्ग के मुक्केबाजों को एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग लेने के लिए अधिक समय मिलेगा.

भारतीय मुक्केबाजी के लिए प्रेरणास्त्रोत

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, 'मैरी कॉम पिछले दो दशकों से भारतीय मुक्केबाजी के लिए मार्गदर्शक रही हैं और उन्होंने दुनिया भर में अनगिनत मुक्केबाजों और खिलाड़ियों को प्रेरित किया है. हम उनके फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और यह अन्य मुक्केबाजों के लिए रास्ता बनाने के लिए उनके चैम्पियन चरित्र का प्रमाण है.'

Advertisement

अजय सिंह ने कहा, 'हमें खुशी है कि हमारे पास इतनी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है और देश को गौरवान्वित करने के लिए युवा पीढ़ी की ओर देख रहे हैं. मैं मैरी को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

एशियाई खेलों के लिए पुरुषों का चयन ट्रायल मई में होगा, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए ट्रायल जून में होंगे. आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप इस्तांबुल में 6 से 21 मई तक निर्धारित है. जबकि 2022 के राष्ट्रमंडल एवं 2022 एशियाई खेल क्रमशः 28 जुलाई और 10 सितंबर को शुरू होंगे.

वजन श्रेणियां:

(महिला- 12 मुख्य भार वर्ग)

आईबीए विश्व चैम्पियनशिप: 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा, +81 किग्रा

एशियाई खेल: 51 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा, 75 किग्रा  (कुल 5)

(पुरुष)

एशियाई खेल: 52 किग्रा, 57 किग्रा, 63 किग्रा, 69 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा, 91 किग्रा, +91 किग्रा (कुल 8).

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement