पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले कृष्णा की मां का निधन, नहीं रिसीव कर पाए खेल रत्न

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर की मां का निधन हो गया है. कृष्णा नागर को इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है, लेकिन वह सेरेमनी में शामिल नहीं हुए.

Advertisement
Krishna nagar Krishna nagar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • बैडमिंटन स्टार कृष्णा नागर की मां का निधन
  • खेल रत्न से हुए हैं सम्मानित, सेरेमनी में शामिल नहीं हुए

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर की मां का निधन हो गया है. कृष्णा नागर को इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है लेकिन मां का निधन होने के कारण वह अवॉर्ड रिसीव करने नहीं गए. 

कृष्णा नागर की मां का निधन शुक्रवार शाम को ही हुआ था, कुछ दिन पहले वो छत से गिर गई थीं और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मां के निधन के कारण कृष्णा को नई दिल्ली से वापस अपने घर जाना पड़ा.  

Advertisement

कृष्णा नागर राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बैडमिंटन M6 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.

खेल रत्न अवॉर्ड मिलने को लेकर कृष्णा नागर ने खुशी व्यक्त की थी, लेकिन ऐन मौके पर सबकुछ बदल गया. खेल रत्न के लिए कृष्णा ने कहा था कि ये गर्व की बात है पहले उन्होंने गोल्ड मेडल जीता, अब उन्हें ये अवॉर्ड मिल रहा है. मेरा परिवार भी काफी खुश है. 

गौरतलब है कि इस बार कुल 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इनमें नीरज चोपड़ा, श्रीजेश, मिताली राज, मनप्रीत सिंह, रवि दहिया, प्रमोद भगत समेत अन्य खिलाड़ियों का नाम है. 

इनपुट: नितिन श्रीवास्तव


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement