Paris Paralympics 2024: पेरिस में भारत ने रचा इतिहास... पैरालंपिक में पाकिस्तान-चीन का ऐसा रहा हाल

पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया है. इसमें भारत ने 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा. भारत की तुलना में पैरालिंपिक खेलों में दबदबा बनाए रखने वाले देश चीन, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, इटली ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और टॉप 10 देशों में जगह बनाई. इस बार पेरिस पैरालंपिक में चीन सबसे ज्‍यादा मेडल जीतने वाला देश बना है.

Advertisement
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीते. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीते.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Paris Paralympics 2024 Medal Tally: पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया है. इसमें भारत ने कुल 29 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसमें 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं. कुल 29 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा. पैरालिंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का यह बेस्ट प्रदर्शन है.

Advertisement

भारत की तुलना में पैरालिंपिक खेलों में दबदबा बनाए रखने वाले देश चीन, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, इटली ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और टॉप 10 देशों में जगह बनाई. इस बार पेरिस पैरालंपिक में चीन सबसे ज्‍यादा मेडल जीतने वाला देश बना है.

चीन ने 94 गोल्‍ड, 75 सिल्‍वर और 50 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 219 मेडल जीते. पाकिस्‍तान ने भी इस बार पैरालंपिक में एक मेडल जीता है. पाकिस्‍तान एक ब्रॉन्‍ज के साथ मेडल टैली में संयुक्त रूप से सबसे निचले 79वें स्थान पर रहा.

भारत की आखिरी एथलीट रहीं पूजा ओझा

भारत ने 2024 के अभियान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसने स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, साउथ कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना जैसे शीर्ष देशों को पछाड़कर पेरिस पैरा खेलों में दुनिया के टॉप 20 देशों में स्‍थान हासिल किया.

Advertisement

इस पैरालिंपिक में भारत के लिए पूजा ओझा आखिरी एथलीट के रूप में मैदान में उतरी थीं. मगर वो महिलाओं की कयाक 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहीं. पूजा के बाहर होने के साथ ही इस पैरालिंपिक में भारत का अभियान भी खत्म हो गया.

अवनि ने पहला और नवदीप ने आखिरी मेडल दिलाया

अवनि लेखरा ने इस पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला गोल्‍ड जीता था. वो वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में अपना खिताब बचाने में कामयाब रही थीं. ये उनका ओवरऑल तीसरा पैरालिंपिक मेडल था. इसी के साथ वो तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्‍ज जीता था. 

भारत को 29वां और आखिरी मेडल नवदीप सिंह ने मेंस जैवलिन एफ 41 में दिलाया. उन्होंने गोल्‍ड जीता था. हालांकि नवदीप इस इवेंट में दूसरे स्‍थान पर रहे थे, मगर टॉप पर रहने वाले ईरान के सादेघ बेत सयाह के डिस्‍क्‍वालिफाई होने के बाद नवदीप के सिल्‍वर को गोल्‍ड में अपग्रेड कर दिया गया. 

सुमित अंतिल ने भी 2 गोल्ड जीतकर इतिहास रचा

उसी वेन्‍यू पर सिमरन ने अपने गाइड अभय सिंह के साथ मिलकर महिलाओं की 200 मीटर (टी12) स्पर्धा में 24.75 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय लेकर कांस्य पदक जीता. नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को इस पैरालिंपिक का दूसरा दिलाया.

Advertisement

सुमित अंतिल ने मेंस जैवलिन थ्रो  एफ 64 में गोल्‍ड जीता. वो लगातार दो गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. हरविंदर सिंह ने आर्चरी में भारत के लिए पहला पैरालिंपिक गोल्‍ड जीता. धर्मबीर ने क्‍लब थ्रो एफ51 और प्रवीण कुमार ने हाई जम्‍प एफ 41 में ऐतिहासिक गोल्‍ड जीता. वहीं नवदीप ने भारत की झोली में गोल्‍ड के रूप में इस पैरालिंपिक का आखिरी मेडल डाला.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) 

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) 

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56) 

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5) 

11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4) 

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) 

Advertisement

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)  

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63) 

19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)-  ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

26. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

27. होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट (F57)

28. सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर (T12)

29. नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F41)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement