Indian Super League: आईएसएल को मिला नया चैम्पियन, हैदराबाद ने केरल को हरा जीता खिताब

हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी.

Advertisement
Hyderabad Fc (twitter) Hyderabad Fc (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • हैदराबाद एफसी ने जीता आईएसएल खिताब
  • फाइनल में केरला ब्लास्टर्स को दी मात

ISL 2021-22: हैदराबाद एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 का खिताब जीत लिया है. रविवार को गोवा में खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी. टीम की जीत के हीरो लक्ष्मीकांत कट्टीमनी रहे, जिन्होंने  शूटआउट में शानदार बचाव किए. हैदराबाद एफसी का यह पहला आईएसएल खिताब है.

राहुल केपी के किए गोल की बदौलत खेल के 87वें मिनट तक केरल ब्लास्टर्स 1-0 से आगे थी. लेकिन 88वें मिनट में साहिल तवोरा ने हैदराबाद के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. खेल के निर्धारित नब्बे मिनट तक यह स्कोर कायम रहा, जिसके बाद अतिरिक्त समय में मुकाबला गया. अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं होने के चलते पेनल्टी का सहारा लिया गया.

Advertisement

उधर, फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आईसीएल में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने कहा, शुरुआत से लेकर हर सीजन के साथ हमने देखा है कि फुटबॉल की गुणवत्ता बेहतर हो रही है और हमारे घरेलू खिलाड़ी चमक रहे हैं. लिस्टन कोलासो, आकाश मिश्रा, प्रबसुखन गिल, सहल और कई अन्य खिलाड़ी अगली पीढ़ी के लिए फुटबॉल के आइकन बन गए हैं.'

हैदराबाद एफसी पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि केरला ब्लास्टर्स का यह तीसरा फाइनल था. इससे पहले केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 के फाइनल में जगह बनायी थी, लेकिन दोनों मौकों पर उसे एटीके ने धूल चटाई थी. अबकी बार हैदराबाद ने केरल का सपना चकनाचूर कर दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement