WWE के पूर्व सुपरस्टार जैफ हार्डी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हार्डी को शराब या ड्रग्स का सेवन करके ड्राइविंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. साथ ही हार्डी पर निलंबित या रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा है. हार्डी 10 साल के भीतर तीसरी बार ऐसे मामले में फंसे हैं.
गिरफ्तारी वारंट के अनुसार वॉलुसिया काउंटी में I-95 पर एक ड्राइवर के बारे में सैनिकों को कई कॉल प्राप्त हुए. पुलिस का कहना है कि हाईवे पर कथित तौर पर खराब ड्राइविंग पैटर्न का प्रदर्शन करने के बाद हार्डी के वाहन को अधिकारियों ने ट्रैफिक सिग्नल के पास रोक दिया. पुलिस का कहना है कि जैफ हार्डी सड़क के चारों ओर गाड़ी को घुमा रहे थे.
फ्लोरिडा में हुए अरेस्ट
पुलिस ने कहा कि जैफ हार्डी अपने पैरों पर ठीक से खड़े होने की हालत में भी नहीं थे. उनके मुंह से एक मादक पेय की गंध आ रही थी. हार्डी के दो अलग-अलग सांस के सैम्पल .294 और .291 दर्ज किए गए. एलफ्लोरिडा में कानूनी रूप से इसकी लिमिट .08 होती है. हार्डी फिलहाल हिरासत में हैं और आज (14 जून) को एक न्यायाधीश के सामने उनकी पेशी होगी.
छह बार रहे हैं विश्व चैम्पियन
हार्डी का WWE में शानदार करियर रहा और उन्होंने छह बार विश्व चैम्पियनशिप जीता था. उन्हें दो बार 'मोस्ट पॉपुलर रेसलर ऑफ द ईयर' नामित किया गया. हार्डी फिलहाल ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में भाग लेते हैं. हार्डी को पिछले एक दशक में कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्हें प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी से संबंधित आरोपों के लिए 2011 में एक छोटी जेल की सजा सुनाई गई थी. इस स्टार ने 2017 में वापसी की, लेकिन बाद में बाहर निकाल दिया गया.
aajtak.in