FIFA World Cup Qualifiers: युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए अच्छी खबर, स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के लिए शेड्यूल जारी

यूक्रेन और स्कॉटलैंड के‌ बीच स्थगित हुआ विश्व कप क्वालिफायर का सेमीफाइनल मैच जून में खेला जाएगा. पहले यह मुकाबला मार्च में आयोजित होना था, लेकिन रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
Ukraine Football Team (getty) Ukraine Football Team (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • कतर में खेला जाएगा फीफा विश्व कप 2022
  • क्वालिफाई करने से दो कदम दूर यूक्रेनी टीम

युद्ध का दंश झेल रहे यूक्रेनी फुटबॉल फैन्स के लिए राहत भरी खबर है. यूक्रेन और स्कॉटलैंड के‌ बीच स्थगित हुआ विश्व कप क्वालिफायर का प्ले-ऑफ सेमीफाइनल मैच 1 जून को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 24 मार्च को आयोजित होना था, लेकिन रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, लेकिन यूक्रेन के अधिकांश घरेलू खिलाड़ी अब देश से बाहर हो गए हैं, इसलिए मुकाबले को फिर से शेड्यूल किया गया है. हैम्पडेन पार्क में होने वाले इस मैच के विजेता का सामना 5 जून को कार्डिफ में वेल्स से होगा. उस मुकाबले की विजेता टीम को इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी.

Advertisement

नेशंस लीग के मुकाबलों में बदलाव

प्ले-ऑफ मुकाबले को समायोजित करने के लिए अब यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में फेरबदल किया गया है. स्कॉटलैंड बनाम आर्मेनिया के बीच मुकाबला अब 8 जून को हैम्पडेन पार्क में होगा. वहीं, 11 जून को स्कॉटलैंड और आयरलैंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे. फिर 14 जून को आर्मेनिया और स्कॉटलैंड के बीच एक बार फिर टक्कर होगी. यूक्रेन के खिलाफ स्कॉटलैंड का अब नेशंस लीग मैच अब सितंबर में खेला जाएगा.

SFA ने दिया ये बयान

स्कॉटलैंड फुटबॉल एसोसिएशन (SFA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान मैक्सवेल ने कहा, 'सबसे पहले जून में हैम्पडेन पार्क में यूक्रेन की मेजबानी करना काफी शानदार रहने वाला है. जाहिर तौर पर प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों के दो सेट होंगे जो विश्व कप क्वालिफिकेशन के और‌ करीब पहुंचना चाहेंगे. हम लगातार कहते रहे कि मुकाबले को उस समय स्थगित करना सही और एकमात्र काम विकल्प था. हम जून में हैम्पडेन पार्क में यूक्रेन की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

उधर, पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन ने यूक्रेन को एक प्रशिक्षण कैंप मुहैया कराने की पेशकश की है. क्योंकि रूसी हमले के बीच यक्रेन की फुटबॉल टीम का अभी अपने देश में जाकर प्रैक्टिस करना खतरे से खाली नहीं होगा.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement