Fifa World Cup 2022: रोनाल्डो को अब भी वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद, जानें कैसे क्वालिफाई करेगी पुर्तगाल?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करने की राह मुश्किल हो गई है. रविवार को सर्बिया के खिलाफ हार के बाद पुर्तगाल के सीधे क्वालिफाई करने की संभावनाओं खत्म हो गई थीं. लेकिन कप्तान रोनाल्डो को विश्वास है कि उनकी टीम जरूर विश्व कप खेलने कतर जाएगी. 

Advertisement
Cristiano Ronaldo (Getty) Cristiano Ronaldo (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • सीधे क्वालिफाई करने से चूकी पुर्तगाली टीम 
  • ...पर रोनाल्डो को अब भी कतर जाने का भरोसा 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करने की राह मुश्किल हो गई है. रविवार को सर्बिया के खिलाफ हार के बाद पुर्तगाल के सीधे क्वालिफाई करने की संभावनाओं खत्म हो गई थीं. लेकिन कप्तान रोनाल्डो को विश्वास है कि उनकी टीम जरूर विश्व कप खेलने कतर जाएगी.

रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्रम पर लिखा, फुटबॉल ने हमें बार-बार दिखाया है कि कभी-कभी सबसे कठिन रास्ता ही हमें अपनी मंजिल की ओर लेकर जाता है. कल का परिणाम कठिन था, लेकिन हमारे मनोबल को गिराने के लिए यह पर्याप्त नहीं था. हमारा लक्ष्य 2022 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है और हम जानते हैं कि इसे हासिल करने के लिए क्या करना होगा. कोई बहाना नहीं. पुर्तगाल कतर जा रहा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि लिस्बन में सर्बिया के अलेक्सांद्र मित्रोविच ने 90वें मिनट में हेडर के जरिए गोल कर सर्बिया की ओर से दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सर्बिया ने पुर्तगाल को पीछे छोड़कर विश्व कप में सीधे प्रवेश कर लिया था. पुर्तगाल को वर्ल्ड कप में पहुंचने के लिए सर्बिया के खिलाफ ड्रॉ खेलना था, पर मैच के आखिरी क्षणों में हुए गोल ने उनकी उम्मीदें तोड़ दीं.

क्वालिफायर का ये है नियम

पुर्तगाल के पास अब भी क्वालिफाई करने का मौका है, लेकिन इसके लिए पुर्तगाल की टीम को अगले साल 12 यूरोपीय टीमों की क्वालिफायर्स में खेलना होगा. इन 12 टीमों को चार-चार टीमों के तीन पथों (समूह) में बांटा गया है. तीनों समूह से एक-एक टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी. विश्व कप के क्वालिफाइंग रांउड में अपने ग्रुप में उपविजेता रहने वाली टीमों को इस ड्रॉ के लिए वरीयता (सीडिंग) दी गई है, वहीं शेष छह टीमें गैर वरीयता प्राप्त होंगी.

Advertisement

वरीयता प्राप्त टीमों को सेमीफाइनल के दौरान मेजबान टीम के रूप में जाना जाएगा. पुर्तगाल, इटली, रूस, स्टॉकलैंड, स्वीडन और पोलैंड इन वरीयता प्राप्त टीमों में शामिल होंगी. जबकि वेल्स, नॉर्थ मेसेडोनिया, तुर्की, फिनलैंड, ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य गैर वरीयता प्राप्त टीमें होंगी. इस यूरोपीय प्लेऑफ के लिए ड्रॉ की घोषणा 26 नवंबर को की जानी है. अगले साल मार्च में यह यूरोपीय विश्व कप क्वालिफायर खेला जाएगा.

पुर्तगाल की टीम 1998 के बाद हर विश्व कप में भाग लेते आई है. ऐसा नहीं हुआ तो टीम को 23 साल में पहली बार इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. गौरतलब है कि 2022 का फीफा विश्व कप कतर में खेला जाना है, जो इस टूर्नामेंट का 22वां संस्करण होगा. अगले साल 21 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं, फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम में खेला जाएगा. 



.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement