David Beckham Birthday: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं डेविड बेकहम, घर की कीमत जान होंगे हैरान

बेकहम को साल 2000 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और वह 2006 तक इस पद पर रहे. बेकहम ने मई 2013 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. 

Advertisement
David Beckham (getty) David Beckham (getty)

aajtak.in

  • ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे डेविड बेकहम
  • इंग्लैंड के लिए कई सालों तक की कप्तानी

इंग्लिश फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम आज (2 मई) अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर दुनिया भर के करोड़ों फुटबॉल फैन्स ने इस दिग्गज खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार बेकहम ने साल 2013 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. बेकहम के परिवार में उनकी पत्नी विक्टोरिया, बेटे ब्रूकलिन, रोमियो, क्रूज और बेटी हार्पर हैं.

Advertisement

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेला फुटबॉल

डेविड बेकहम ने 17 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल फुटबॉल की शुरुआत की और नौ सीजन तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले. इस दौरान टीम ने छह बार प्रीमियर लीग का खिताब, दो बार एफए कप और एक बार यूईएफए चैम्पियंस लीग जीता. साल 2003 में बेखम को स्पेनिश क्लब मैड्रिड रियल में ट्रेड किया गया था. फिर 2007 में बेखम ने लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के साथ पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिससे वह मेजर लीग सॉकर में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन गए.

बेकहम हैं अरबों रुपयों के मालिक

डेविड बेकहम की कुल नेटवर्थ 450 मिलियन डॉलर (लगभग 34 अरब 43 करोड़ रुपए) है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने शुरुआती करियर में, बेकहम एक चार-बेडरूम वाले घर में रहते थे, जिसे उन्होंने 1995 में खरीदा था. फिर साल 1999 में डेविड और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम ने 3.3 मिलियन डॉलर में अपना सबसे फेमस हाउस खरीदा, जो 24 एकड़ भूमि पर स्थापित है. इस हाउस को लोग बैकिंगहम पैलेस के नाम से पुकारते हैं.

Advertisement

साल 2007 में डेविड और विक्टोरिया ने 18.7 मिलियन डॉलर में बेवर्ली हिल्स हवेली खरीदी थी. हालांकि, बाद में दोनों ने साल 2018 में इसे 33 मिलियन डॉलर में बेच दिया. बेकहम के पास फ्रांस के दक्षिण में 4 मिलियन डॉलर में खरीदा हुआ घर है. इसके साथ ही वेस्ट लंदन के ठाठ हॉलैंड पार्क के नजदीक भी एक हवेली है जिसे उन्होंने साल 2013 में 41 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

2000 में इंग्लैंड के बने थे कप्तान

इंटरनेशनल फुटबॉल की बात करें, तो बेकहम को साल 2000 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और वह साल 2006 तक इस पद पर रहे. साल 2008 में बतौर प्लेयर बेकहम ने इंग्लिश टीम में वापसी की और 2010 के विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement