राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा भारत, मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के लिए भारत दावेदारी करेगा. खेल मंत्रालय के इससे संबंधित प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. भारत को मेजबानी मिलती है, तो इस खेल आयोजन के लिए गुजरात के अहमदाबाद को पहली पसंद बताया जा रहा है.

Advertisement
मेजबानी के लिए गुजरात को वित्तीय अनुदान का प्रस्ताव भी पारित (Photo: ITG) मेजबानी के लिए गुजरात को वित्तीय अनुदान का प्रस्ताव भी पारित (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

भारत राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा. साल 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए बिड के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें इस आयोजन के लिए बिड करने की बात कही गई थी.

भारत ने इस खेल आयोजन की मेजबानी की इच्छा जताते हुए संबंधित पत्र जमा भी कर दिया है. मोदी कैबिनेट ने इसके साथ ही अलग-अलग विभाग और प्राधिकरणों से जरूरी गारंटी प्राप्त करने के साथ मेजबान सहयोग समझौता करने, मेजबानी की बिड मंजूर होने की स्थिति में गुजरात सरकार को जरूरी अनुदान देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में दुनिया के कुल 72 देशों के एथलीट भाग लेंगे. सरकार को यह उम्मीद है कि बड़ी संख्या में एथलीट, कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ ही तकनीकी अधिकारी, पर्यटक और मीडियाकर्मी भारत आएंगे. इससे स्थानीय व्यवसायियों को लाभ होगा और राजस्व भी उत्पन्न होगा. 

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर को आदर्श बताया जा रहा है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम है और वहां विश्व स्तरीय स्टेडियम के साथ ही अत्याधुनिक प्रशिक्षण सेवाएं भी उपलब्ध हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने 2023 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की सफल मेजबानी की थी.

यह भी पढ़ें: भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की: सूत्र

सरकार का मानना है कि राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से अर्थव्यवस्था पर भी दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा. भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन होगा ही, युवा एथलीट भी इससे प्रेरित होंगे. खेल विज्ञान, आयोजन के संचालन और प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स और परिवहन समन्वय, प्रसारण और मीडिया, आईटी, जनसंपर्क और संचार जैसे क्षेत्रों में भी अवसर सृजित होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Commonwealth games 2026: अब कहां होंगे राष्ट्रमंडल खेल, विक्टोरिया के हटने के बाद भारत बनेगा मेजबान?

प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता के आयोजन से राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना मजबूत होगी. गौरतलब है कि भारत ने पिछली बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी. तब यह खेल आयोजन दिल्ली में हुआ था. कनाडा 2030 में इस खेल आयोजन से पीछे हट गया था, जिसके बाद अब भारत को मेजबानी मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement