Budget 2022: पिछली बार घट गया था खेल बजट, क्या इस बार भरपाई करेगी मोदी सरकार?

पिछले साल के बजट पर कोरोना वायरस और आर्थिक संकट का साफ प्रभाव देखा गया था. नतीजतन कई सेक्टरों के लिए बजट आवंटन में कटौती की गई थी.

Advertisement
Khelo India Youth Games (File, Getty) Khelo India Youth Games (File, Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • पिछले बजट में खेल जगत के आवंटन में हुई थी कटौती
  • अबकी बार सरकार से खेल बजट में भरपाई की उम्मीद

Budget 2022: साल 2022-23 का केंद्रीय बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही हैं. बजट पर आम आदमी की निगाहें टिकी हुई हैं. लोगों की उम्मीद है कि बजट में सरकार कुछ राहत भरे कदमों की घोषणा करेगी.

पिछले साल के बजट पर कोरोना वायरस और आर्थिक संकट का साफ प्रभाव देखा गया था. नतीजतन कई सेक्टरों के लिए बजट के आवंटन में कटौती की गई थी. खेल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं था. इस बार उम्मीद है कि सरकार खेल सेक्टर के लिए बजट राशि बढ़ाएगी.

Advertisement

साल 2020-21 के बजट में खेल के लिए 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन संशोधित अनुमान के मुताबिक 2021-22 के लिए इसमें 232.71 करोड़ की कटौती की गई थी. मतलब वर्ष 2021-22 में इस मद को घटाकर 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए संशोधित आवंटन बजट अनुमान में 35 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई थी. इसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इसे बढ़ाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को मिलने वाले आवंटन में भी इजाफा किया गया. साई को 2021-22 के लिए 660.41 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जबकि 2020-21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रुपये था.

खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का बजट 70 करोड़ रुपये से घटाकर 53 करोड़ रुपये कर दिया गया. वहीं, 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के SAI स्टेडियमों की मरम्मत का बजट 75 करोड़ रुपये से घटाकर 30 करोड़ रुपये कर दिया गया.

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद है कि खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार अबकी बार बजट आवंटन में इजाफा करेगी. ओलंपिक जैसे इवेंट्स की तैयारी के लिए विदेश में अभ्यास का खर्च खेल मंत्रालय वहन करता है. ऐसे में इस आम बजट पर खिलाड़ियों की भी निगाहें टिकी होंगी. 




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement