चेल्सी के मिडफील्डर जॉर्जिन्हो प्रीमियर लीग से ब्रेक के दौरान इस वक्त टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मियामी में छुट्टियां मना रहे हैं. इस छुट्टी के दौरान उनका परिवार लंदन शहर में ही मौजूद है. डेटिंड APP पर जॉर्जिन्हो की प्रोफाइल स्पॉट हुई है.
चेल्सी के लिए खेलने वाले जॉर्जिन्हो ने अपनी प्रोफाइल सेलिब्रिटी डेटिंग ऐप राया पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. इस प्रोफाइल में उन्होंने मियामी में सिर्फ छुट्टियों के लिए कुछ दोस्त बनाने का ऑप्शन नहीं चुना था.
जॉर्जिन्हो की प्रोफाइल को स्पॉट करने वाले फैन ने कहा कि जॉर्जिन्हो की प्रोफाइल पर सिर्फ कुछ दिनों के लिए दोस्ती का ऑप्शन नहीं देखा तो उन्हें हैरानी हुई. उन्होंने जॉर्जिन्हो की प्रोफाइल को लेकर भी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जॉर्जिन्हो की प्रोफाइल में उनके चेल्सी और इटली के लिए खेलते हुए कई सारे पिक्चर्स थे. इसके अलावा उन्होंने एक स्वीमिंग पूल में टॉपलेस तस्वीर भी पोस्ट की है. उनकी जानकारी के मुताबिक जॉर्जिन्हो पहले से ही रिलेशनशिप में हैं.
चैम्पियन्स लीग विजेता जॉर्जिन्हो साल 2020 से द वाइस की कंटेस्टेंट रहीं कैथरीन हार्डिंग के साथ रिलेशनशिप में हैं. जॉर्जिन्हो के चेल्सी टीम के साथ जुड़ने के कुछ समय बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.
कैथरीन पेशे से एक सिंगर और लेखिका हैं. कैथरीन की उम्र 31 साल है. दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ देखे जा चुके हैं. कैथरीन अपने सोशल मीडिया पर जॉर्जिन्हो के सपोर्ट में कई तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं.
चेल्सी के स्टार फुटबॉलर जॉर्जिन्हो इसके पहले इटली में नातालिया लेटेरी के साथ शादी कर चुके थे. लेकिन यह रिश्ता 6 साल से ज्यादा नहीं चला. 2017 में दोनों का तलाक हो गया था और उसके बाद 2018 में जॉर्जिन्हो चेल्सी के साथ जुड़ गए.
All Pictures Credit: Instagram and Getty