Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

जूडो, सांबो और आइस हॉकी… कई खेलों के महारथी हैं पुत‍िन, 73 की उम्र में भी हैं सुपरफ‍िट, फिटनेस के हैं कई राज

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/9

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं.  गुरुवार (5 द‍िसंबर) को राजधानी दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका प्रोटोकॉल तोड़कर ग्रैंड वेलकम किया. राष्ट्रपत‍ि पुत‍िन भारत में ट्रेड, डिफेंस और एनर्जी से जुड़े महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा करने वाले हैं. शुक्रवार (5 द‍िसंबर) को भी उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की, वहीं वो राष्ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से भी म‍िले (Photo: PTI)

  • 2/9

73 साल के राष्ट्रपत‍ि पुत‍िन की छव‍ि दुन‍िया में एक शक्त‍िशाली ग्लोबल लीडर के तौर पर रही है. लेकिन यह बात शायद कम ही लोगों को पता होगी कि वह कई खेलों के भी महारथी हैं. रूसी राष्ट्रपत‍ि पुत‍िन के बारे में उनकी खेलों की द‍िलचस्पी को लेकर Kremlin.ru पर व‍िस्तार से जानकारी दी गई है. यह रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट है. (Photo: Reuters)

  • 3/9

व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को लेनिनग्राद में हुआ था. वेबसाइट पर बताया गया है कि पुतिन 11 साल की उम्र से जूडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पुतिन के पास जूडो में 'मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स' का टाइटल है. उन्होंने जूडो से जुड़ी अपनी द‍िलचस्पी भी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर बताई है. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 4/9

पुत‍िन ने अपने बारे में वेबसाइट पर बताया है- जब मैंने जूडो शुरू किया था, तब मैं बस एक लड़का था, मुझे मार्शल आर्ट्स, उनकी खास सोच, कल्चर, अपोनेंट के साथ रिश्ते और लड़ाई के नियमों में बहुत दिलचस्पी थी. सितंबर 2006 में वह यूरोपियन जूडो यूनियन के ऑनरेरी प्रेसिडेंट बने, और 2010 में उन्हें साउथ कोरिया की योंग इन यूनिवर्सिटी से जूडो में ऑनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री मिली. (Photo: Reuters)

  • 5/9

पुतिन साम्बो (साम्बो एक मार्शल आर्ट है जो सोवियत मूल की है) में सेंट पीटर्सबर्ग के कई बार चैम्प‍ियन और इसी खेल में मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स भी हैं. वहीं उनके पास कराटे में ब्लैक बेल्ट है. (Photo: AFP)

  • 6/9

स्कीइंग के भी शौकीन हैं पुत‍िन 
व्लादिमीर पुतिन को बहुत पहले से माउंटेन स्कीइंग में दिलचस्पी हो गई थी. वह मानते हैं कि उन्हें स्कीइंग में सच में आनंद आता है. पुतिन ने कहा- यह एक जबरदस्त खेल है . जिसके लिए एक टेक्निक में माहिर होना जरूरी हैं. यह एक्टिव छुट्टी मनाने, फिट रहने और एनर्जी और अच्छा मूड पाने का एक शानदार मौका है. (Photo: putin.kremlin.ru)

Advertisement
  • 7/9

सोवियत स्कीइंग चैम्प‍ियन लियोनिद त्यागाचेव ने Kremlin.ru को बताया कि पुतिन की टेक्निक बहुत स्टेबल है और वह बहुत हाई स्पीड से पहाड़ से नीचे उतरते हैं. (Photo: putin.kremlin.ru)

  • 8/9

आइस हॉकी में भी व्लाद‍िमीर पुत‍िन का जलवा 
फरवरी 2011 में व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की में विंटर यूनिवर्सियाड के पार्टिसिपेंट्स से वादा किया कि वह स्केटिंग सीखेंगे. इसके बाद व्लादिमीर पुतिन ने गोल्डन पक यूथ हॉकी फाइनल्स से पहले लुज्न‍िकी में युवा खिलाड़ियों के साथ आइस-हॉकी प्रैक्टिस में हिस्सा लिया था. (Photo: putin.kremlin.ru)

  • 9/9

उन्होंने मशहूर हॉकी प्लेयर एलेक्सी कसातोनोव के अंडर दो महीने ट्रेनिंग की थी. उनके सेशन अक्सर आधी रात के बाद होते थे, जब व्लादिमीर पुतिन अपना काम खत्म करते थे. अप्रैल के बीच तक उन्हें स्केट्स पर कॉन्फिडेंस महसूस होने लगा. 15 अप्रैल, 2011 को उन्होंने गोल्डन पक फाइनल के लिए युवा हॉकी प्लेयर्स के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कुछ गोल भी किए. (Photo: putin.kremlin.ru)

Advertisement
Advertisement
Advertisement