Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Manika Batra Photos: मनिका बत्रा बनीं ब्रांड एंबेसडर, कराया ग्लैमरस फोटोशूट, देखें Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • 1/8

भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा खेल से हटकर भी अपने ग्लैमरस लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार की गोल्ड विजेता मनिका बत्रा को विज्ञापन की दुनिया में एक बड़ी डील मिली है.

  • 2/8

साउथ एशियन गेम्स की तीन बार की चैम्पियन मनिका बत्रा को स्पोर्ट्स सामान बनाने वाली एडिडास ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके लिए मनिका ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट भी कराया है. 

  • 3/8

एडिडास के ब्रांड एंबेसडर के रोस्टर में मनिका बत्रा  अलावा भी कई स्टार एथलीट हैं. इनमें वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन, धावक हिमा दास और बॉक्सर निखत जरीन जैसी कुछ स्टार महिला एथलीट्स भी शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/8

एडिडास ने कहा कि मनिका बत्रा के साथ हमारी पार्टनरशिप का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तीकरण करना है. भारतीय महिलाओं को उनके सपने साकार करने में मदद करना और उन्हें दुनियाभर के खेलों में ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.

  • 5/8

मनिका बत्रा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड जीते थे. तब उन्होंने एक मेडल महिला टीम इवेंट और दूसरा महिला सिंगल्स में जीता था. इसी टूर्नामेंट में मनिका ने डबल्स में सिल्वर और मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

  • 6/8

मनिका बत्रा 2020 समर ओलंपिक में महिला सिंगल्स इवेंट में तीसरे राउंड तक पहुंची थीं. इस तरह वह भारत की पहली महिला टेबल-टेनिस प्लेयर बन गईं, जो इस टूर्नामेंट के इस इवेंट में तीसरे राउंड तक पहुंची हैं.

Advertisement
  • 7/8

मनिका बत्रा को 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा 2 साल पहले यानी 2018 में मनिका को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसी साल मनिका को स्टार अवॉर्ड भी मिला था.

  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement