बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. अमेरिकी स्कीयर नीना ओ'ब्रायन नेशनल एल्पाइन स्की सेंटर में तेजी से स्कीइंग कर रही थीं, तभी फिनिशिंग लाइन से कुछ सेकेंड्स पहले वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
24 साल की अमेरिकी स्कीयर नीना ओ'ब्रायन महिलाओं के जायंट स्लैलम प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. इस अमेरिकी एथलीटका कम से कम चार चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया.
नीना उठने की हालत में भी नहीं थीं, ऐसे में उन्हें एक स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया. इस दर्दनाक घटना के चलते दौड़ को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.
ओ'ब्रायन अपने पहले दौर के बाद छठे स्थान पर थीं. लेकिन वह दूसरे दौर में मेडल जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं. लेकिन, चोटिल होने के बाद उनका सपना चकनाचूर हो गया है.
यूएस स्की एंड स्नोबोर्ड टीम ने ट्वीट किया, 'नीना ओ'ब्रायन फिनिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लेकिन वह अलर्ट हैं और रिस्पॉन्स कर रही हैं. दर्शक इस दुर्घटना से भयभीत रह गए और उन्होंने ओ'ब्रायन को अपनी शुभकामनाएं भेजीं.
एक ने कहा, 'यह एक क्रूर दुर्घटना थी. नीना ओ'ब्रायन को ढेर सारा प्यार और प्रार्थना भेजना.' एक अन्य ने कहा, 'महिला स्लैलम में हुई दुर्घटना बिल्कुल भयानक थी. उम्मीद करता हूं नीना ओ'ब्रायन ठीक होंगी.
शीतकालीन ओलंपिक में आरिफ खान भारत की ओर से भाग लेने वाले इकलौते एथलीट हैं. जम्मू कश्मीर के आरिफ 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
आरिफ ने दुबई ओलंपिक क्वालिफायर में अल्पाइन स्कीइंग स्लैलम श्रेणी में कोटा हासिल करने के एक महीने बाद दिसंबर में मोंटेनेग्रो में आयोजित प्रतियोगिता के जरिए ज्यांट स्लैलम का कोटा पक्का किया.