IPL 2023 RCB vs RR: मैक्सवेल- डु प्लेसिस के कमाल से जीती RCB, आखिरी ओवर में हारा राजस्थान

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. 23 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हरा दिया. आरसीबी की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं.

Advertisement
RCB Team RCB Team

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल (रविवार) को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद छह विकेट पर 182 रन ही बना सकी.

आरसीबी की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मैक्सवेल ने 77 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सात मुकाबलों में यह चौथी जीत रही और वह अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है.

Advertisement

190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने एक रनों के स्कोर पर ही जोस बटलर का विकेट खो दिया. बटलर बिना खात खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद यशस्वी जासवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. पडिक्कल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. डेविड विली ने पडिक्कल को कोहली के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया.

कुछ देर बाद राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट खो दिया, जो हर्षल पटेल की गेंद पर कोहली के हाथों ही लपके गए. यशस्वी ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. इसके बाद संजू सैमसन ने कुछ तगड़े शॉट्स लगाए, लेकिन उनकी पारी ज्यादा नहीं चली और वह 22 रनों के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने. सैमसन के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 15.2 ओवर में चार विकेट पर 125 रन था.

Advertisement

आखिरी ओवर में बनाने थे 20 रन

यहां से ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर के बीच 30 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें ज्यादा योगदान ध्रुव जुरेल (34*) का था. हेटमायर तो सिर्फ तीन रन बनाए और वह सुयश प्रभुदेसाई की थ्रो पर रनआउट हुए. हेटमायर के रन आउट होने से राजस्थान की उम्मीदों को झटका लगा. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. हर्षल पटेल के उस ओवर में पहली तीन गेंदों पर आर. अश्विन ने कुल 10 रन बनाए, लेकिन वह चौथी गेंद पर चलते बने. इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर सिर्फ दो रन ही बना.

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (182/6)
पहला विकेट- जोस बटलर 0 रन (1/1)
दूसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 52 रन (99/2)
तीसरा विकेट- यशस्वी जायसवाल 47 रन (108/3)
चौथा विकेट- संजू सैमसन 22 रन (125/3)
पांचवां विकेट- शिमरॉन हेटमायर 3 रन (155/5)
छठा विकेट- आर. अश्विन 12 रन (180/6)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी:

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान विराट कोहली मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने LBW आउट किया. बोल्ट ने इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद (2) को भी आउट कर दिया. शाहबाज 2 रनों के स्कोर पर यशस्वी को कैच दे बैठे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस े मिलकर पारी को संभाला.

Advertisement

मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने मचाया गदर

मैक्सवेल और डु प्लेसिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई. यशस्वी जायसवाल ने डु प्लेसिस को रन आउट करके इस पार्टनरशिप का खात्मा किया. डुप्लेसिस ने 39 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. डु प्लिस के कुछ देर बाद मैक्सवेल भी चलते बने. मैक्सवेल को अश्विन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. मैक्सवेल ने 6 चौके और चार छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 77 रन बनाए. मैक्सवेल के आउट होने के समय आरसीबी का स्कोर 15 ओवरों में चार विकेट पर 156 रन था.

ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए आरसीबी को 9 विकेट पर 184 रन ही बनाने दिए. आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 33 रन बने और आरसीबी के पांच खिलाड़ी इस दौरान आउट हुए. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो प्लेयर्स को आउट किया. वहीं अश्विन और चहल को एक-एक सफलता हाथ लगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स: (189/9)
पहला विकेट- विराट कोहली 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- शाहबाज अहमद 2 रन (12/2)
तीसरा विकेट- फाफ डु प्लेस 62 रन (139/3)
चौथा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 77 रन (156/4)
पांचवां विकेट- महिपाल लोमरोर 8 रन (163/5)
छठा विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 0 रन (163/6)
सातवां विकेट-वानिंदु हसारंगा 6 रन (180/7)
आठवां विकेट- दिनेश कार्तिक 16 रन (184/8)
नौवां विकेट- वैशाक विजयकुमार 0 रन (184/9)

Advertisement

इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर उतरी थी. आपको बता दें कि आरसीबी हर साल एक घरेलू मैच खेलने की आरसीबी की यह परंपरा 2011 से चली आ रही है. यह आरसीबी टीम स्वच्छ और हरित वातावरण की जागरूकता को लेकर हर साल यह ग्रीन जर्सी में मैच खेलती है. RCB इस साल के अपने मिशन में साउथ बेंगलुरु में दो झीलों को भी बहाल करेगी, जो 44 एकड़ में फैली है.

RCB के उपाध्यक्ष और चीफ राजेश मेनन ने कहा, 'हमारी साल भर की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम लोगों के साथ मिलकर जीरो कार्बन उत्सर्जन को हासिल करने के साथ इस शहर की झीलों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार कर रहे हैं. इन झीलों को कभी बेंगलुरु शहर का गौरव माना जाता था.'

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement