IPL 2023 PBKS Vs CSK Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मैच में 5वीं जीत दर्ज की है. अपने नौवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम की यह लगातार दूसरी हार है. खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का मैच नंबर 999 था.
मैच में पंजाब टीम 201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. उसने 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके.
पंजाब की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: शिखर धवन - 28 रन - (50/1, 4.2 ओवर)
दूसरा विकेट: प्रभसिमरन सिंह - 42 रन - (81/2, 8.3 ओवर)
तीसरा विकेट: अथर्व तैदे - 13 रन - (94/3, 10.2 ओवर)
चौथा विकेट: लियाम लिविंगस्टोन - 40 रन - (151/4, 15.5 ओवर)
पांचवां विकेट: सैम करन - 29 रन - (170/4, 17.1 ओवर)
छठा विकेट: जितेश शर्मा - 21 रन - (186/4, 18.4 ओवर)
धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी
मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम ने 4 विकेट पर 200 रन बनाए. स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्के और 16 चौके जमाए.
उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाए. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब टीम के लिए अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, राहुल चाहर और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.
2020 के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 7 मैच हुए हैं. इसमें पंजाब ने 4 और चेन्नई ने 3 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई की टीम ने मौजूदा सीजन में इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है और दो मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.
aajtak.in