IPL 2023 MI vs GT Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज (26 मई) क्वालिफायर-2 मुकाबला होगा, जिसमें डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह घमासान टक्कर शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट पक्का करेगी.
यह मैच जीतने वाली टीम की फाइनल में टक्कर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी. मुंबई ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. जबकि गुजरात आईपीएल की नई टीम है. यह उसका दूसरा सीजन है. उसने अपने पहले ही सीजन (2022) में खिताब जीता था.
क्वालिफायर-1 में चेन्नई से हार चुकी है गुजरात
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम को क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. ऐसे में उसे दूसरा मौका मिल रहा है. जबकि रोहित ब्रिगेड ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों से हराया था.
गुजरात को सूर्या और कैमरन से बचकर रहना होगा
इस मुकाबले में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन अपने बल्ले से धमाका कर सकते हैं. जबकि गेंदबाजी आकाश मधवाल से गुजरात को बचकर रहना होगा. मधवाल ने पिछले मैच में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे. ऐसे में वो इस बार फिर कहर बरपाती गेंदबाजी कर सकते हैं.
लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत गुजरात के लिए खतरे की घंटी है. मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है. कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है.
उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है. इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है.
मुंबई को गिल के अलावा इन खिलाड़ियों से संभलना होगा
जबकि गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल और विजय शंकर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों का तोड़ निकालना होगा. गेंदबाजी में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा खतरनाक साबित हो रहे हैं. यह दोनों ही मिलकर मुंबई का टॉप ऑर्डर ढहाने की ताकत रखते हैं. मिडिल ऑर्डर में स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद मुंबई के खिलाड़ियों को अपने स्पिन के जाल में फंसा सकते हैं.
गिल ने गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रखी है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. गुजरात की तरफ से उनके बाद सर्वाधिक रन विजय शंकर ने बनाए हैं, लेकिन वह गिल से 421 रन पीछे हैं. शंकर के नाम पर अभी 12 मैचों में 301 रन दर्ज हैं.
गिल को इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर आरसीबी के फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए केवल आठ रनों की जरूरत है. गुजरात के लिए हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है. उन्होंने पिछले पांच मैचों में केवल 45 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में डेविड मिलर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. पिछले तीन मैचों में तो वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे.
मैच के के लिए गुजरात-मुंबई की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव/ कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट प्लेयर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन/नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.
गुजरात टीम: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर/ मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), डेविड मिलर, साई सुदर्शन/अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटल/यश दयाल और मोहम्मद शमी.
aajtak.in